खानपुर उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुख्यालय लीमी में जल जीवन मिशन योजना के तहत एक साल बाद भी ग्रामीणों को जलापूर्ति का इंतजार है। लाखों रुपयों की लागत से ट्यूबवैल खुद गई, टंकी बन गई और पाइप लाइन भी बिछा दी गई। साथ ही पूरे गांव में घर-घर नल कनेक्शन किए जा चुके हैं लेकिन जलापूर्ति आज तक भी शुरू नहीं हो पा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि करोड़ों की जलजीवन मिशन योजना सफ़ेद हाथी बनकर रह गई है। ग्रामीण पेयजल सहित अन्य उपयोग के लिए पानी जुटाने की मशक्कत करने को मजबूर हैं। ऐसे में योजना का उद्देश्य अधूरा रह गया है। जलदाय विभाग के एईएन मुश्ताक पठान ने बताया कि पंचायत मुख्यालय लीमी में जल जीवन मिशन योजना के तहत जलापूर्ति का कार्य ग्राम जल स्वच्छता समिति का गठन कर समिति को सौंप दिया है। जिसे अब गांव में जलापूर्ति करने का कार्य संचालित करना है। पठान ने बताया कि योजना के संचालन को लेकर कर्मचारी की नियुक्ति और वेतन भुगतान को लेकर जिला कलक्टर के सामने समस्या रखी थी। जिस पर कलक्टर ने जिला परिषद के सीइओ को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया है। उधर, ग्रामीणों ने गर्मी के मौसम को देखते हुए शीघ्र जलापूर्ति शुरू करने की मांग की है।
जलापूर्ति को लेकर कर्मचारी की नियुक्ति, वेतन सहित अन्य समस्याएं आने के कारण योजना के संचालन में दिक्क़त आ रही थी। जिनका समाधान कर गांव में जलापूर्ति शुरू की जाएगी। मोहरसिंह मीणा, ग्राम विकास अधिकारी, लीमी