सोना शुद्धता प्रतिशत में
14 कैरेट 58.33 18 कैरेट 75.00 20 कैरेट 83.33 22 कैरेट 91.66 24 कैरेट 99.9 18 कैरेट की ओर रुझान-
शादी-ब्याह में बेटी-दामाद के लिए अमूमन लोग 22 कैरेट सोने के बने गहनों को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन आसमान छूते भाव को देखते हुए अब लोग 20 और18 कैरेट वाले सोने की खरीदारी भी करने लगे हैं। वहीं,लोगों ने खरीदे जाने वाले जेवरों के वजन में भी कटौती की है। डॉलर की तुलना रुपए कमजोर- बढ़ते भाव के पीछे वैश्विक कारण भी हैं। डॉलर की तुलना में रुपए का कमजोर होना, देश-दुनिया के बड़े बैंकों के सोना खरीदने में तेजी भी बड़ा कारण है। सोमवार को 1 डॉलर 87.79 रुपए के बराबर रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा ही रहा तो सोना 90 हजारी होगा।
90 के पार हो सकता
– डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरने से सोने-चांदी के भाव तेज हैं। सोना निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहा है। उम्मीद है कि जल्द सोना 90 हजार के पार हो जाएगा। शादी-विवाह के लिए अधिकतर लोग पहले ही खरीदारी कर लेते हैं। अभी जो खरीद रहे हैं उन्हें थोड़ा महंगा खरीदना पड़ रहा है।
आराध्य सोनी, ज्वैलर्स व्यवसायी, झालावाड़।