scriptGold-Silver Price : दुल्हन के जेवरों का वजन हुआ कम, सोने के भाव 1 लाख पहुंचने की संभावना, जानें वजह | Gold-Silver Price Bride Jewellery Weight Reduced Gold Price Likely to Reach 1 Lakh know Reason Rajasthan Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

Gold-Silver Price : दुल्हन के जेवरों का वजन हुआ कम, सोने के भाव 1 लाख पहुंचने की संभावना, जानें वजह

Gold-Silver Price : राजस्थान सहित देश में शादियों के सीजन में सोने के भाव आसमान पर हैं। सर्राफा विशेषज्ञों की भविष्यवाणी है कि सोने का रेट 1 लाख पहुंच सकता है। जानें वजह

भीलवाड़ाFeb 11, 2025 / 10:01 am

Sanjay Kumar Srivastava

Gold-Silver Price Bride Jewellery Weight Reduced Gold Price Likely to Reach 1 Lakh know Reason Rajasthan Bhilwara
Gold-Silver Price : देश में शादियों के सीजन में सोने के भाव आसमान पर हैं। नवंबर में 80,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रेकॉर्ड भाव पर चल रहा सोना दिसंबर में करीब 1800 रुपए कम हुआ। भाव 78,600 पर आए, लेकिन 15 जनवरी से सोना फिर उड़ान भरने लगा। 10 फरवरी को भाव 88,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचे। सोने के बढ़ते भाव ने दुल्हन के जेवरों के वजन कम कर दिया। लोगों ने बिटिया की शादी का बजट बनाया, उससे कम वजन वाले गहने खरीदने पड़ रहे हैं।

सर्राफा विशेषज्ञों की भविष्यवाणी

पहले 6-8 ग्राम की अंगूठी खरीदने की तैयारी थी, दाम बढ़ते ही 4-5 ग्राम पर सिमट गई। दुल्हन के लिए कम वजन के हार, कंगन, मंगलसूत्र की खरीदी हो रही है। सर्राफा विशेषज्ञों की मानें तो सोने के भाव वैश्विक कारणों से एक लाख तक पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

JDA Housing Scheme : जेडीए की 2 आवासीय योजना की लॉटरी कब निकलेगी, जानें डेट

चांदी के भाव में भी आई तेजी

चांदी के भाव की रफ्तार भी तेज है। इस माह 10 फरवरी को 98,300 प्रति किलो तक बढ़ गया। इस साल सोने ने निवेशकों को 10 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया। 31 दिसंबर 2024 को सोना 78,600 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 10 फरवरी को सोना 88,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें

Valentine Week : वेलेंटाइन डे से पहले दोगुना तक महंगा हुआ गुलाब, जयपुर में लव बर्ड मायूस

डॉलर की तुलना रुपए कमजोर

सोना-चांदी के बढ़ते भाव के पीछे वैश्विक कारण बताए जा रहे हैं। डॉलर की तुलना में रुपए का कमजोर होना और देश-दुनिया के बड़े बैंकों के सोना खरीदने में आई तेजी भी बड़ा कारण है। सोमवार को 1 डॉलर 87.50 रुपए के बराबर रहा। ऐसा ही रहा तो सोना एक लाख होगा।
यह भी पढ़ें

10 फरवरी के लिए राजस्थान के शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 1 दिन 3 काम, असमंजस में शिक्षक

18 कैरेट की ओर रुझान

शादी-ब्याह में बेटी-दामाद के लिए अमूमन लोग 22 कैरेट सोने के बने गहनों को प्राथमिकता देते हैं। आसमान छूते भाव को देखते हुए अब लोग 20 और 18 कैरेट वाले सोने की खरीदारी भी करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सख्ती, 1 अप्रेल के बाद अनुपस्थित अभ्यर्थी देंगे भारी पेनल्टी, जानें क्यों

आपका बजट यदि इतना तो ऐसे करें खरीदी

1- 5 लाख का बजट हो तो 40 ग्राम सोने के वजन में खरीद सकते हैं। हल्के वजन में हार, बूंदे, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया और दूल्हे की अंगूठी।
2- 10 लाख का बजट हो तो 80 ग्राम वजन में सोने के जेवर संभव। रानी हार, चार कंगन, मंगलसूत्र, बोर और दूल्हे की अंगूठी, चेन आ सकती है।
यह भी पढ़ें

Good News : जयपुर में 12 वर्ष बाद जारी होगी ऑटो की रेट लिस्ट, मीटर सिस्टम भी होगा लागू

रुपए में गिरावट के कारण आई तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट आने से सोने-चांदी के भावों में तेजी बनी है। ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में सोना एक लाख के पार हो जाएाग। शादी-विवाह के लिए अधिकतर लोग पहले ही खरीदारी कर लेते हैं। अभी जो खरीद रहे हैं, उन्हें थोड़ा महंगा खरीदना पड़ रहा है।
मनीष बहेड़िया, ज्वैलर्स

Hindi News / Bhilwara / Gold-Silver Price : दुल्हन के जेवरों का वजन हुआ कम, सोने के भाव 1 लाख पहुंचने की संभावना, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो