कांस्टेबल के प्यार में पड़ गई अध्यापिका, अवैध संबंधों में रोड़ा बना तो IB अधिकारी पति की करा दी हत्या
Rajasthan Crime News: पुलिस ने जब मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य पड़ताल की सबकुछ सामने आ गया। IB अधिकारी का सच सही साबित हुआ और साफ हुआ कि अनीता के कॉस्टेबल प्रवीण के साथ अवैध संबंध थे।
आईबी ऑफिसर की हत्या करने वाली पत्नी अनीता मीणा को ले जाती पुलिस।
Rajasthan Crime News: झालावाड़ । साल 2018 में IB अधिकारी की हुई हत्या का मामला कभी प्रदेश का सनसनी बन गया था, अब इस मामले में 7 साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है। फैसले में साफ हो गया है कि लेक्चरर पत्नी के सिपाही प्रेमी से अवैध संबंध थे, जिसको वह मुंह बोला भाई कहती थी। इस अवैध संबंध में बार-बार रोड़ा बने रहे IB अधिकारी पति की हत्या की साजिश उसकी ही पत्नी और उसके सिपाही प्रेमी ने ही रची थी।
दरअसल, यह पूरा मामला साल 2018 का है, यह हत्या तब की गई जब IB अधिकारी दिल्ली से अपने घर झालावाड़ा आ रहा था। कोर्ट के फैसले में बताया गया है कि टीचर पत्नी ने पति की हत्या के लिए कुल 7 प्रयास किए थे। पहले के उसके सभी 6 प्रयास फेल हो गए, लेकिन सातवीं बार उसने सिपाही प्रेमी के साथ मिलकर फुलप्रूफ प्लानिंग बनाई और IB अधिकारी की हत्या करा दी।
दिल्ली में IB अधिकारी की थी तैनाती
झालावाड़ निवासी चेतन प्रकाश गलाना नई दिल्ली में इंटेलीजेंस ब्यूरो में वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के पद पर तैनात था। 14 फरवरी 2018 को वह रामगंजमंडी से झालावाड़ ट्रेन के जरिए अपने घर आ रहा था। घर नहीं पहुंचने पर उसकी खोज की गई तो अधिकारी का शव रलायता रेलवे पुलिया के पास मिला।
यह वीडियो भी देखें :
शादी के 7 साल बाद पति की कराई थी हत्या
मामले में मृतक अधिकारी के पिता महादेव मीणा ने बेटे की हत्या की आशंका अपनी बहू अनीता मीणा और उसके कथित मुंह बोले भाई पुलिसकर्मी प्रवीण राठौर पर जताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो पता चला कि चेतन की अनीता से करीब 7 साल पहले शादी हुई थी। वह असनावर स्कूल में लेक्चरर पद पर तैनात थी। चेतन और अनीता के बीच वैवाहिक रिश्ते सही नहीं चल रहा थे, क्योंकि पति को अपनी ही पत्नी के चरित्र पर शक था।
कॉल डिटेल से खुल गई सारी पोल-पट्टी
पुलिस ने जब मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य पड़ताल की सबकुछ सामने आ गया। IB अधिकारी का सच सही साबित हुआ और साफ हुआ कि अनीता के कॉस्टेबल प्रवीण के साथ अवैध संबंध हैं। प्रवीण को वह मुंह बोला भाई बताती थी। राज खुलने के डर से अनीता और प्रवीण ने अपने साथियों के साथ मिलकर चेतन की हत्या की साजिश रची थी।
ट्रेन से आने की पत्नी ने दी थी सूचना
पति की हत्या कराने के लिए पत्नी उसके आने की जानकारी प्रेमी को दी, उसने बताय कि उसका पति 14 फरवरी की शाम को ट्रेन से झालावाड़ा आने वाला है। झालावाड़ा पहुंचने पर प्रवीण ने अपने साथियों के साथ मिलकर चेतन को जबरन कार में बैठा लिया और एनेस्थीसिया की ओवर डोज लगाकर मौत के घाट सुला दिया। इसके बाद रलायता पुलिया के पास शव को फेंक दिया।
नर्सिंग दोस्त ने दिया था नशीला इंजेक्शन
इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी अनीता, प्रेमी प्रवीण राठौर और उसके साथी शाहरुख खान, संतोष निर्मल, फरहान खान और एक नाबालिग के खिलाफ आरोप पत्र पेश किए। कोर्ट ने प्रेमी प्रवीण राठौर और शाहरूख खान को आजीवन कारावास के साथ एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। वहीं मृतक की पत्नी अनीता मीणा और संतोष निर्मल को 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। संतोष एक नर्सिंग कर्मी था और उसी ने इंजेक्शन मुहैया कराया था। साक्ष्य के अभाव में फरहान खान को बरी कर दिया गया।