scriptकल से मंडी व्यापारी करेंगे कार्य का अनिश्चितकालीन बहिष्कार, उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन | Mandi News: New Agricultural Produce Market Traders Announcement For Work Boycott Memorandum Submitted | Patrika News
झालावाड़

कल से मंडी व्यापारी करेंगे कार्य का अनिश्चितकालीन बहिष्कार, उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

Announcement Of Work Boycott: उपखंड अधिकारी को सभी व्यापारियों ने ज्ञापन देकर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की और शुक्रवार से अनिश्चितकालीन संपूर्ण कार्य बंद करने का निर्णय लिया।

झालावाड़Feb 06, 2025 / 11:25 am

Akshita Deora

Today Mandi News: झालावाड़ के मंडी व्यापारियों ने नवीन कृषि उपज मंडी में सुविधाओं की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही व्यापारियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
स्थानीय गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष अभिषेक पाटनी ने बताया कि नवीन कृषि उपज मंडी में व्यापारियों को व्यापार करने व किसानों की उपज को सुरक्षित रखने की सुविधा नहीं है। इस विषय में व्यापारियों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।
यह भी पढ़ें

Gold-Silver Price: कीमती धातु पर अब तक का रिकॉर्ड, सोना-चांदी पहुंचा इतने रुपए किलो

सात माह पहले भी जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को नवीन कृषि उपज मंडी में सुविधाओं की मांग को लेकर लिखित पत्र दिया गया। लेकिन अभी तक व्यापारियों को किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके चलते उपखंड अधिकारी को सभी व्यापारियों ने ज्ञापन देकर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की और शुक्रवार से अनिश्चितकालीन संपूर्ण कार्य बंद करने का निर्णय लिया।

Hindi News / Jhalawar / कल से मंडी व्यापारी करेंगे कार्य का अनिश्चितकालीन बहिष्कार, उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो