अश्लील वीडियो बनाकर रुपए ऐंठे
गत 30 जनवरी को महिला थाना पुलिस को एक पीड़िता ने बताया कि मार्च 2024 में अनजान नंबरों से कॉल व मैसेज आए और बातों में उलझाकर वीडियो कॉल करने पर मजबूर कर दिया। एक दिन वीडियो कॉल से अश्लील वीडियो बना लिया और धमकी देकर 5 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी रमनलाल अब तक उसके अलावा अन्य कई महिला कर्मचारी-अधिकारियों को फंसाकर पैसे ऐंठ चुका है। महिलाओं को गहने बेचने पर मजबूर कर देता है। सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बना लेता है। प्रकरण को गंभीरता से लेकर एसपी सागर राणा के निर्देशानुसार एएसपी गुरुशरण राव और डीएसपी रवि प्रकाश के सुपरविजन में महिला थानाधिकारी प्रेमचन्द के नेतृत्व में टीम ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
नौकरीपेशा व समृद्ध महिलाओं पर नजर
आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फोटो लगाकर 25 से 40 वर्ष की नौकरीपेशा व समृद्ध महिलाओं को दोस्त बनाता था। बातों ही बातों में आर्थिक स्थिति, परिवार व महिला की कमजोरी का पता लगा लेता था। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर लेकर वीडियो कॉल शुरू कर उनको उकसाता था। इसके बाद बिना सहमति के वीडियो कॉल्स के स्क्रीन रिकॉड्र्स बना कर उन्हें वायरल करने की धमकी देता था। इसके बाद एक से पांच लाख तक की मांग करता था। महिलाएं लोक-लाज के चलते पैसे ऑनलाइन डाल देती थी।
करीब 35 महिलाओं के वीडियो बनाए
पुलिस जांच में अब तक करीब 30-35 महिलाओं के वीडियो बनाने के मामले सामने आए हैं। आरोपी मुख्यत: दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, अलवर, जयपुर आदि आसपास के जिलों में महिलाओं को निशाने पर लेता था। महिलाओं व सहयोगियों के संबंध में पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है।