scriptदहलाने वाली घटना ! डेढ़ महीने पहले शादी, रात में झगड़े के दौरान पत्नी ने किया खौफनाक वार, गुस्से में पति की जीभ काटी | Shocking incident! Wife cuts husband's tongue, then tries to commit suicide | Patrika News
झालावाड़

दहलाने वाली घटना ! डेढ़ महीने पहले शादी, रात में झगड़े के दौरान पत्नी ने किया खौफनाक वार, गुस्से में पति की जीभ काटी

shocking incident : दहलाने वाली घटना! पत्नी ने काटी पति की जीभ, फिर की आत्महत्या की कोशिश

झालावाड़Mar 21, 2025 / 07:43 pm

rajesh dixit

domestic violence
झालावाड़। झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ते तनाव और गुस्से के गंभीर परिणामों को उजागर कर दिया। महज डेढ़ महीने पहले शादी के बंधन में बंधे कन्हैयालाल सेन और रवीना सेन के बीच हुआ विवाद एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया, जब पत्नी ने गुस्से में पति की जीभ काट दी।
यह घटना उस समय घटी जब रवीना के पिता उसे ससुराल छोड़कर गए थे। रात में किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि रवीना ने आवेश में आकर कन्हैयालाल की जीभ दांतों से काट डाली। गंभीर रूप से घायल कन्हैयालाल को तुरंत बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
इस घटना का एक और गंभीर पहलू तब सामने आया जब रवीना ने आत्महत्या का प्रयास किया। खुद को कमरे में बंद कर धारदार हथियार से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने समय रहते उसे बचा लिया।

Hindi News / Jhalawar / दहलाने वाली घटना ! डेढ़ महीने पहले शादी, रात में झगड़े के दौरान पत्नी ने किया खौफनाक वार, गुस्से में पति की जीभ काटी

ट्रेंडिंग वीडियो