scriptDelhi Budget 2025: दिल्ली में 27 साल बाद पेश होगा खास बजट, सीएम रेखा गुप्ता ने बताई बारीकियां, 10000 सुझाव मिले | Delhi Budget 2025 special budget presented in Delhi after 27 years CM Rekha Gupta explained details 10000 suggestions received | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Budget 2025: दिल्ली में 27 साल बाद पेश होगा खास बजट, सीएम रेखा गुप्ता ने बताई बारीकियां, 10000 सुझाव मिले

Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की जानकारी दी। सीएम ने बताया कि बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा जो 28 मार्च तक चलेगा। आइए जानते हैं इस बार बजट में क्या खास रहेगा।

नई दिल्लीMar 22, 2025 / 08:16 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Budget 2025: दिल्ली में 27 साल बाद पेश होगा खास बजट, सीएम रेखा गुप्ता ने बताई बारीकियां, 10000 सुझाव मिले
Delhi Budget 2025: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आने वाले बजट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में 24 मार्च से शुरू होने वाला बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। उन्होंने कहा “हो सकता है कि सत्र उससे आगे तक भी चले। दिल्ली को विश्व स्तर की राजधानी बनाने को लेकर हम विकसित दिल्ली बजट 2025-26 प्रस्तुत करेंगे। दिल्लीवासियों का ये जो बजट होगा। जनता का बजट होगा। दिल्ली में भाजपा सरकार के पहले बजट में दिल्ली को एक सकारात्मक परिणाम मिलने वाला है। हमने विकसित दिल्ली बजट में दिल्लीवासियों से प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता दी है और उनकी अपेक्षाओं का ध्यान भी रखा है।”

सीएम रेखा गुप्ता ने बताई बजट की बारीकियां

शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विशेष रूप से विकसित दिल्ली बजट 2025-26 के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित की गई है। हमारी सरकार की शुरुआत से ही हमारा एकमात्र उद्देश्य एक विकसित दिल्ली के विजन की दिशा में काम करना रहा है। हमने जो पहल की हैं, वे दिल्ली की महिलाओं, वंचितों और आम नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं।”
यह भी पढ़ें

दिल्ली की रेखा सरकार का बड़ा कदम, पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने जारी किया चार डिजिट का हेल्पलाइन नंबर

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली बजट 2025 को लेकर कहा “हमने जो प्रतिबद्धताएं तय की हैं और दिल्ली को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध राजधानी बनाने का लक्ष्य इस बजट में प्रमुख रूप से शामिल किया गया है। जनता के सुझाव जुटाने के लिए हमने 3 मार्च को एक ईमेल आईडी और एक व्हाट्सएप नंबर की घोषणा की थी। यह सत्र 24 मार्च से शुरू होगा और 8 मार्च तक जारी रहेगा, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। अब तक हमें ईमेल के जरिए 3,303 और व्हाट्सएप के जरिए 6,982 सुझाव मिले हैं।”

दस हजार लोगों ने बजट के लिए दिए सुझाव

प्रेस कॉन्फ्रेस में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के तुरंत बाद से हमारा एक ही उद्देश्य है। वह ये है कि विकसित दिल्ली के एजेंडे पर काम करना। हमने दिल्ली की महिलाओं, दिल्ली के गरीब, दिल्ली के युवा, दिल्ली के छात्र, दिल्ली के श्रमिक इन सबका जीवन स्तर सुधारने का जो वादा किया था। उसे इस बजट के जरिए पूरा करने के लिए जनता से सुझाव मांगे गए थे। ईमेल और वॉट्सएप के जरिए लगभग 10 हजार लोगों ने हमें बजट को लेकर अपने सुझाव भेजे हैं। ये सभी सुझाव विकसित दिल्ली बजट का प्रारूप तैयार करने में बहुत काम आए।”
यह भी पढ़ें

भाजपा के 14 विधायकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विधानसभा अध्यक्ष बोले-बेहतर होंगी व्यवस्‍थाएं

दिल्ली की जनता का किया धन्यवाद

शनिवार को CM रेखा गुप्ता ने कहा “दिल्ली में 27 साल बाद बनी भाजपा सरकार के पहले बजट में दिल्ली के लोगों ने जो सुझाव दिए। उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। भाजपा सरकार का ये बजट दिल्ली की जनता का बजट होगा। हमने इसमें पूरा ध्यान रखा है कि दिल्ली की जनता के बजट में कोई भी वर्ग हमारी योजनाओं से अछूता ना रहे। हमारी सरकार दिल्लीवासियों की भागीदारी के लिए उन्हें धन्यवाद करती है और इतने बड़े पैमाने पर जो उनके सुझाव हमें मिले। हम उनका स्वागत करते हैं।”

Hindi News / New Delhi / Delhi Budget 2025: दिल्ली में 27 साल बाद पेश होगा खास बजट, सीएम रेखा गुप्ता ने बताई बारीकियां, 10000 सुझाव मिले

ट्रेंडिंग वीडियो