इतना रहा भाव-
मंगलवार को चांदी 111500, व सोना 98600 प्रति तोला तक पहुंच गया। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि लगातार बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव और अमेरिका की नई ट्रेड पॉलिसी के कारण निवेशकों ने एक बार फिर से सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने-चांदी की ओर रुख किया है। अगले फैसले पर निगाह- सोने और चांदी की मौजूदा तेजी यह बताती है कि वैश्विक अनिश्चितता के समय में लोग अब भी इनकी ओर रुख करते हैं। अगर ट्रेड वॉर जैसी स्थितियां आगे और बिगड़ती हैं तो सोना व चांदी की कीमतों में और तेजी आ सकती है। व्यापारियों की नजर अब अमरीका के अगले फैसलों पर टिकी है, जो आने वाले दिनों में बाजार की चाल तय करेंगे।
ट्रेड टेंशन का असर-
सोने की इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका की ओर से व्यापारिक संबंधों में सख्ती बताई जा रही है। सोने की कीमतों में उछाल देखा गया क्योंकि व्यापारिक तनाव फिर से गहराने लगे हैं। अमरीका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कनाडा से आयात पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने और अन्य देशों पर भी 15.20 प्रतिशत शुल्क लगाने के संकेत के बाद वैश्विक जोखिम भावनाएं प्रभावित हुई हैं। इसके चलते निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प के रूप में फिर से सोने को प्राथमिकता दी।
सोने-चांदी में निवेश कर रहे लोग-
सोने की कीमतों में उछाल देखा गया क्योंकि व्यापारिक तनाव फिर से गहराने लगे हैं। आयात पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने और अन्य देशों के संबंध को लेकर भी सोने-चांदी के भाव में उछाल देखा जा रहा है। सुरक्षित निवेश के लोग सोने-चांदी के भाव में निवेश कर रहे हैं।
आराध्य सोनी,सर्राफा व्यापारी, झालावाड़।