scriptसंरक्षण कर ही किया जा सकता है जल का बचाव | संरक्षण कर ही किया जा सकता है जल का बचाव | Patrika News
झालावाड़

संरक्षण कर ही किया जा सकता है जल का बचाव

संरक्षण कर ही किया जा सकता है जल का बचाव

झालावाड़Apr 02, 2025 / 11:36 am

harisingh gurjar

झालावाड़.संरक्षण कर ही किया जा सकता है जल का बचावजिले व शहर में मंगलवार से हुआ। इसके तहत शहर में गढ़ की बावड़ी में सफाई कर अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान श्रमदान से पहले रिटायर्ड बैंक मैनेजर हरिशंकर चतुर्वेदी व स्काउट के सीओ रामकृष्ण शर्मा ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
शहर के लोगों ने जल का दुरुपयोग नहीं करने सहित कुओं, बावडयि़ों के संरक्षण की शपथ ली। स्काउट सीओ रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड राजस्थान पत्रिका के इस पुनित अभियान में पूरा सहयोग करेंगे। अभियान के तहत स्कूलों में भी बच्चों को जागरूक किया जाएगा। हरिशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि मैंने देखा है कि पूरे गढ़ परिसर में इस बावड़ी से पानी की सप्लाई होती थी। जल का उपयोग आवश्यकता अनुसार किया जाकर इसका संरक्षण किया जा सकता है। नफीस शेख ने कहा है कि यह ऐतिहासिक बावड़ी हैए संरक्षण के अभाव में इसका पानी गंदा हो रहा है। इसकी सफाई की आवश्यकता है। जल है तो कल है इसे समझना होगा। अभियान में आगे भी हम पूरी तरह सहयोग करेंगे। पर्यटन समिति के संयोजक ओम पाठक ने कहा है कि जल को किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता हैए इसका संरक्षण करके ही इसे बचाया जा सकता हैए इस बात को हर नागरिक को समझना होगा।

ये रहे मौजूद-

कार्यक्रम में मांगीलाल टाइगर,रामपाल, नफीस शेख, बालचंद गुर्जर, दिनेश सुमन, जालम सिंह, सुरेश चंद मेहरा,रामबाबू सेन, गिर्राज मेहरा, हरिशंकर चतुर्वेदी, भूपेंद्र अग्रवाल,गढ़ पार्क सेवा समिति अध्यक्ष रईस पठान, रामकृष्ण शर्मा, अरुण सक्सेना, नरेंद्र खत्री,ओम पाठक आदि मौजूद रहे। वहीं स्काउट गाइड नीरजए रवि मोदी, हरीश मोदी, नानूराम, बीरम, हरि ओम, कन्हैया लाल, शंकर, अनुज सहित कई लोगों ने बावड़ी की सफाई की। संचालन ओम पाठक ने किया।

देखते ही देखते साफ हो गई बावड़ी-

गढ़ परिसर में स्काउट गाइड कार्यालय के पास स्थिति बावड़ी में जैसे ही राजस्थान पत्रिका के अमृतम.जलम अभियान के तहत सुबह 7.30 बजे सफाई अभियान चला तो देखते ही देखते बावड़ी चकाचक हो गई। स्काउट गाइड के रविए हरीश मोदी व हरिओम आदि ने बावड़ी के आसपास दीवारों पर उगी झाडियां व काई को साफ किया। तो एक घंटे में ही बावड़ी चकाचक हो गई। शहरवासियों ने बावड़ी पर करीब दो घंटे तक श्रमदान किया। अभियान की सराहना राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम अभियान की सराहना करते हुए थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने कहा कि इस अभियान का लाभ कई पीढयि़ों को मिलेगा। यह बहुत ही पुण्य कार्य किया जा रहा है। हम इस अभियान में भागीदारी बनेए यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। पालिकाध्यक्ष कैलाश बोहरा ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से हम वर्षो से जुड़े हुए हैं। आदिनाथ गणपति चौथ माता मंदिर के अध्यक्ष दुर्गाशकर यादव ने कहा कि इस अभियान से जल स्तर भी बढ़ेगाए लोगों को स्वच्छ पानी भी मिलेगा।

Hindi News / Jhalawar / संरक्षण कर ही किया जा सकता है जल का बचाव

ट्रेंडिंग वीडियो