बेर के आकार के ओले गिरे-
जिले के रायपुर के निकट डावल बेर के आकार के ओले गिरे। वहीं रायपुर मंडी रखी किसानों की जिंस देखते ही देखते उनकी आंखों के सामने बारिश के पानी के साथ बह गई। किसान तिरपाल आदि लेकर आए लेकिन बारिश तेज होने से जिंस को ढक नहीं सके।
शुक्रवार को होगा मौसम साफ-
झालावाड़ जिले में बुधवार को कुछ जगह छूटपुट बारिश हुई है। गुरुवार को भी कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। शुक्रवार से मौसम साफ हो जाएगा।
राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम केन्द्र जयपुर।