नाला उफनाने से बाग में घुसा पानी, सात घंटे रेस्क्यू कर मां, बेटे को बचाया गया
जिले में गुरसराय के सुट्टा गांव की वृद्धा पुख्खन देवी का ससोर नाले के पास बगिया है। वह अपने बेटे गजराज के साथ बगिया में रहती हैं। शनिवार शाम को ससोर नाला उफना उठा। इससे बगिया के चारों ओर पानी आ गया और मां-बेटे फंस गए। सूचना पर पूरा गांव मौके पर पहुंच गया और पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। करीब 7 घंटे तक रेस्क्यू चला। गोताखोर नाव लेकर पहुंचा। जिसमें मां-बेटे और उनकी पशुओं को बैठाकर सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
नदी में बही कार, ग्रामीणों ने कार सवारों को बचाया
चुरारा के महेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, अनुरागी और उनका एक रिश्तेदार कार से हरपालपुर गए थे। शनिवार शाम को गांव लौट रहे थे। बारिश की वजह से सिजार नदी उफना उठी। इससे हरपुरा गांव के पास रिपटा डूब गया। रिपटा पार करते वक्त कार बंद हो गई और नदी में बह गई। गनीमत रही है कि ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर तुरंत कार सवारों को निकाल लिया।
प्रशासन ने नदी और बांध किनारे न जाने की दी सलाह
प्रशासन ने नदियों के तेज बहाव को देखते हुए उसके और बांध के किनारे लोगों को न जाने की सलाह दी है। DM मृदुल चौधरी ने बताया भारी बारिश के चलते कई बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे जनपद के कई गांव के प्रभावित होने की संभावना है। खास तौर से नदी किनारे बसे गांवों में सतर्कता बरती जाए। ग्राम प्रधान, ग्राम निगरानी समिति, लेखपाल, सचिव को सतर्क कर दिया गया है। कंट्रोल रूम भी चौबीस घंटे सतर्क है।