महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा एक निजी स्कूल में 11वीं का छात्र है। वह पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था। मंगलवार को उसे बैठाकर परेशान रहने का कारण पूछा तो उसने बताया कि 15 सितंबर 2023 को वह नेहरू पार्क में गया था। वहां एक व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर गाड़ी में बैठाकर एक मकान पर ले गया, जहां से उसके साथ गलत हरकत की और फिर उसे हाट बाजार के पास छोड़ दिया।
साथ ही उसे धमकाते हुए कहा कि किसी को बताना मत। इसके बाद 27 जनवरी 25 को मार्केट में सामान लेने के लिए गया तो वह व्यक्ति फिर से उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया तथा आवासीय क्वार्टर में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती गलत हरकतें की।
घटना से परेशान होकर छात्र ने स्कूल जाना छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी शिक्षक मुकेश कुमार छात्र को बार-बार फोन करने लगा, जिससे वह डरा सहमा सा रहने लगा। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच की जा रही है।