scriptकैसे होगा खेल अकादमियों में प्रवेश, कब से होंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल | How will admission be done in sports academies, when will applications be started, know full details | Patrika News
झुंझुनू

कैसे होगा खेल अकादमियों में प्रवेश, कब से होंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल

खिलाडि़यों के रहने, नाश्ता, भोजन, खेल किट, कोच व ट्रेनिंग की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही नजदीकी सरकारी व निजी स्कूल में पढाई की तय फीस भी सरकार देगी।

झुंझुनूMar 25, 2025 / 11:39 am

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं में वॉलीबॉल खेलते ​खिलाड़ी।

राजस्थान के जो बालक पढाई के साथ खेलों में कॅरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए राज्य सरकार ने सुनहरा अवसर दिया है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से राजस्थान में संचालित 22 खेल अकादमियों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। यहां प्रवेश मिलने के बाद खिलाडि़यों के रहने, नाश्ता, भोजन, खेल किट, कोच व ट्रेनिंग की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही नजदीकी सरकारी व निजी स्कूल में पढाई की तय फीस भी सरकार देगी। यानि खिलाड़ी का पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी। परिषद ने खुद की 22 खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा की तिथियों की घोषणा की है। सभी अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डिटेल भी वेबसाइट पर देख सकते हैं। प्रवेश के लिए तय प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसमें खेल की ट्रायल व बैट्री टेस्ट होगा।

होगी चयन प्रक्रिया

जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि सरकारी वॉलीबॉल अकादमी झुंझुनूं के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन पंद्रह से सौलहअप्रेल को किया जाएगा। इसी दिन बालिका वॉलीबाॅल अकादमी बालिका वर्ग जयपुर, बालक व बालिका तीरन्दाजी अकादमी के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। सीनियर बाॅस्केटबॉल अकादमी में केवल सीनियर खिलाडि़यों को प्रवेश दिया जाएगा।

चयन तारीख व अकादमी

7 से 8 अप्रेल

फुटबाल, कुश्ती व बालक साइक्लिंग

नौ से दस अप्रेल

एथलेटिक्स, पैरा खेल एथलेटिक्स व पावर लिफि्टंग

17 और 18 अप्रेल

बालिका हॉकी अकादमी अजमेर, बालक हॉकी अकादमी जयपुर, बालक कबड्डी अकादमी करौली, बालक और बालिका कबड्डी अकादमी चूरू के लिए चयन स्पर्धा होगी

20 और 21 अप्रेल

बालक हैंडबॉल अकादमी जैसलमेर, बालिका हैंडबॉल अकादमी जयपुर, बालक बास्केटबॉल अकादमी जैसलमेर, बालक बास्केटबॉल अकादमी सीनियर वर्ग जैसलमेर और बालिका बास्केटबॉल अकादमी जयपुर के लिए चयन स्पर्धा होगी।

यह रहेगी आयु सीमा

चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को बालक वर्ग में 12 से 16 वर्ष और बालिका वर्ग में 13 से 17 वर्ष होनी चाहिए. खिलाड़ी राजस्थान का मूल निवासी, अविवाहित और किसी बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए। चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल के प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ और मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।

Hindi News / Jhunjhunu / कैसे होगा खेल अकादमियों में प्रवेश, कब से होंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो