स्थानीय व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
सांसद बृजेंद्र ओला ने कहा लेकिन यहां
रेलवे नेटवर्क संपर्क की कमी के कारण नागरिकों, व्यापारियों एवं पर्यटकों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अगर झुंझुनूं से मंडावा, फतेहपुर होते हुए रतनगढ़ तक एक नई रेलवे लाइन बिछाई जाती है, तो इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को लाभ मिलेगा, बल्कि इस क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास भी तेजी से होगा। इससे पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे स्थानीय व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
नई रेलवे लाइन की योजना शीघ्र स्वीकृत करे सरकार
सांसद बृजेंद्र ओला ने कहा साथ ही इन स्थानों का सीधा जुड़ाव बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर से भी होगा। जो कि सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। सांसद ने सरकार से मांग कि है कि झुंझुनूं से मंडावा, फतेहपुर, रतनगढ़ तक नई रेलवे लाइन बिछाने की योजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए।