Rajashtan Crime: झुंझुनूं के मण्ड्रेला कस्बे में बुधवार दोपहर चाय की थड़ी के आगे लगे पत्थर को तोड़ने पर हुई कहासुनी के बाद एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। घटना राजगढ़-झुंझुनूं मार्ग मलसीसर बाइपास पर स्थित चाय की थड़ी पर हुई, जहां दुकानदार ने एक 64 वर्षीय बुजुर्ग पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी अनुसार झुंझुनूं राजगढ़ सड़क, मलसीसर बाइपास पर वार्ड दो निवासी रामवतार पुत्र मालाराम रावणा राजपूत (60) चाय की थड़ी चलाता है। बुधवार दोपहर को कस्बे के वार्ड दो निवासी श्रवण गुर्जर पुत्र गोगाराम (64) ने किसी बात को लेकर उसकी दुकान के आगे लगे पत्थर को तोड़ दिया। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद के बाद श्रवण वहीं पास बने पीपल के पेड़ के नीचे सो गया। इसी दौरान आरोपी रामवतार ने लोहे की पाइप से उस पर वार कर दिया। घटना के बाद परिजन श्रवण को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उसे गंभीर हालत में बीडीके अस्पताल झुंझुनूं रेफर किया गया। उपचार के दौरान श्रवण की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बीडीके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। जिसका गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक श्रवण के पुत्र विक्रम गुर्जर ने रामवतार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
एफएसएल टीम ने उठाये साक्ष्य
हत्या का मामला दर्ज होने के बाद थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन की अगुवाई में एफएसएल व एमआई टीम ने साक्ष्य जुटाए।
आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन ने बताया कि बुधवार को सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जांच की गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। गुरुवार को मृतक के पुत्र विक्रम पुत्र श्रवण गुर्जर की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी रामवतार घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
साथ रहते थे दोनों, पुराने जानकार
मृतक और आरोपी दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे। कुछ समय पहले ही रामवतार ने घटनास्थल पर चाय की थड़ी खोली थी। जानकारी के अनुसार दोनों साथ बैठते थे। घटना वाले दिन भी दोनों साथ थे, लेकिन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।