scriptराजस्थान में RAS प्री परीक्षा के दौरान खुला मिला प्रश्न पत्र का बैग, छात्रों ने किया बहिष्कार, कलक्टर तक पहुंचा मामला | Question paper bag found open during RAS pre exam in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान में RAS प्री परीक्षा के दौरान खुला मिला प्रश्न पत्र का बैग, छात्रों ने किया बहिष्कार, कलक्टर तक पहुंचा मामला

RAS Pre Exam: राजस्थान के झुंझुनूं के नवलगढ़ उपखंड के बलवंतपुरा के परीक्षा केंद्र का मामला, 9 परीक्षार्थियों ने जिला कलक्टर को शिकायत पत्र दिया।

झुंझुनूFeb 03, 2025 / 11:35 am

Rakesh Mishra

boycott of RAS pre exam

पत्रिका फोटो

राजस्थान के झुंझुनूं के नवलगढ़ उपखंड के बलवंतपुरा स्थित परीक्षा केंद्र में आयोजित आरएएस प्री परीक्षा 2024 का 9 परीक्षार्थियों ने बहिष्कार कर जिला कलक्टर को शिकायत पत्र दिया। इस केंद्र पर परीक्षा कक्ष नंबर 57 में आरएएस प्री की परीक्षा देने परीक्षार्थी पहुंचे तब तक स्थिति सामान्य थी।
कक्ष में 24 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था थी, जिसमें से 10 परीक्षार्थी पहुंचे। जैसे ही 24 प्रश्न पत्र से भरा बैग कमरा नंबर 57 में पहुंचा तो परीक्षा कक्ष में मौजूद परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्रों से भरे बैग का मुंह खुला होने का विरोध किया। इसके बाद झुंझुनूं के इस केंद्र में एक परीक्षार्थी ने पेपर दिया, जबकि 9 परीक्षार्थी बहिष्कार करके कमरे में बैठ गए।

480 परीक्षार्थियों में से 227 अनुपस्थित

सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी जयसिंह तथा अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिनसे एसडीएम जयसिंह ने समझाइश भी की, लेकिन प्रश्न पत्र खोलने को लापरवाही बताते हुए लिखित में देने की मांग पर अड़ गए। इसके बाद पेपर का समय पूर्ण होने के बाद परीक्षार्थी मनीष कुमार व हरीश कुमार ने जिला कलक्टर को लिखित शिकायत दी। इस परीक्षा केंद्र पर कुल 480 परीक्षार्थियों में से 227 अनुपस्थित रहे।
यह वीडियो भी देखें

परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर 2 परीक्षार्थियों के सामने प्रश्न पत्र के बॉक्स खोले गए। बॉक्स में 24-24 प्रश्न पत्र के बैग होते हैं। इन बैग को परीक्षा कक्ष में खोलना होता है, लेकिन पेपर के बैग भी कंट्रोल रूम में खोलकर परीक्षा कक्ष में भेजा गया। जिस पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा कक्ष में बंडल खोलने की बात को लेकर विरोध जताया। बैग में से लिफाफे में सीलबंद प्रश्न पत्र परीक्षा कक्ष में ही निकालकर परीक्षार्थियों को वितरित किए गए। परीक्षा केंद्र पर वीडियो ग्राफी देखी गई। प्रश्न पत्र की गोपनीयता किसी भी प्रकार से भंग नहीं हुई है।
  • जयसिंह, उपखंड अधिकारी, नवलगढ़
यह भी पढ़ें

आरएएस बनने को 10138 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान में RAS प्री परीक्षा के दौरान खुला मिला प्रश्न पत्र का बैग, छात्रों ने किया बहिष्कार, कलक्टर तक पहुंचा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो