Jhunjhunu News: प्रधान का कार्यभार ग्रहण करने पति के साथ बाइक से पहुंची सरला, अफसर-कर्मचारियों को दी चेतावनी
Deputy Pradhan Sarla Saini Take Charge Of Pradhan: मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली सरला सैनी सोमवार दोपहर 3.15 बजे मोटरसाइकिल पर पति बजरंगलाल सैनी के साथ पंचायत समिति कार्यालय पहुंचीं और प्रधान पद का कार्यभार ग्रहण किया।
Jhunjhunu Zila Parishad: सिंघाना पंचायत समिति की उपप्रधान सरला सैनी को सोमवार को प्रधान पद का कार्यभार सौंपा गया। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कुछ राजस्व गांवों को नगरपालिका में शामिल किए जाने के बाद कांग्रेस की पूर्व प्रधान सोनू कुमारी का पद रिक्त घोषित कर दिया गया था। झुंझुनूं जिला परिषद के सीईओ रणजीत सिंह के निर्देश पर उपप्रधान सरला सैनी को प्रधान का चार्ज दिया गया है। सरला सैनी के प्रधान बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली सरला सैनी सोमवार दोपहर 3.15 बजे मोटरसाइकिल पर पति बजरंगलाल सैनी के साथ पंचायत समिति कार्यालय पहुंचीं और प्रधान पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी दारासिंह, सहायक विकास अधिकारी विशभरदयाल, भाजपा नेता मोहनलाल गुप्ता, बरजरंगलाल सैनी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
उपप्रधान सरला सैनी पंचायत समिति के वार्ड 4 से निर्वाचित हैं, जिसमें राजस्व ग्राम ढाणा और बाग आते हैं। ढाणा को नगरपालिका में शामिल कर लिया गया, जबकि बाग को नवगठित पंचायत बनाने का प्रस्ताव है। इस कारण सरला सैनी का सदस्य पद बरकरार रहा और चूंकि सिंघाना प्रधान की सीट महिला आरक्षित है, इसलिए उन्हें प्रधान पद का कार्यभार सौंपा गया।
नगरपालिका में शामिल हुए क्षेत्र
सिंघाना नगरपालिका का विस्तार करते हुए ग्राम पंचायत ढाणा का सपूर्ण ढाणा गांव, ग्राम पंचायत बनवास का सपूर्ण क्षेत्र, ग्राम पंचायत मोई सद्दा का ढाणी हुक्मा, तथा ग्राम पंचायत गुर्जरवास के गांव गुर्जरवास और पिठोला को नगरपालिका क्षेत्र में जोड़ा गया है।
ऐसे रिक्त हुआ प्रधान पद
24 मार्च 2025 को स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर सिंघाना पंचायत समिति के वार्ड 6 के अंतर्गत आने वाले बनवास व ढाणी हुक्मा को सिंघाना नगरपालिका क्षेत्र में समिलित कर दिया था। इसके बाद 22 अप्रेल 2025 को पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर इन क्षेत्रों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद से हटाते हुए प्रधान पद को रिक्त घोषित कर दिया था।
जनकल्याण रहेगा प्राथमिकता में
सरला सैनी ने कहा कि वह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने चेताया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठन में विशेष सम्मान दिया जाता है और छोटी जिम्मेदारियों से लेकर बड़े पदों तक कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।