दूल्हा डॉक्टर… दुल्हन बीएससी की छात्रा
दूल्हा योगेश पशु चिकित्सक हैं और दुल्हन ममता बीएससी की छात्रा है। दोनों ने अपनी शादी को अनूठा बनाने के लिए परिवारों के साथ मिलकर पारंपरिक विवाह की योजना बनाई। दूल्हे की मां सुमन देवी ने भी कहा कि हमारी पुरानी परंपराएं आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं, और हमने इसे जीवंत करने का फैसला किया। दुल्हन के परिवार ने भी इस विचार का स्वागत किया और कहा कि हम भी चाहते थे कि शादी में कुछ ऐसा हो, जो सबके लिए यादगार बने। हाथी पर सवार होकर मारा तोरण
यहां दूल्हे ने पारंपरिक अंदाज में हाथी पर सवार होकर तोरण मारा और दुल्हन ममता के परिवार ने पूरे रीति-रिवाज से स्वागत किया। इस आयोजन ने न केवल बुजुर्गों को पुराने समय की याद दिला दी, बल्कि युवाओं को भी अपनी जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा दी।
देखने उमड़े लोग
बारात में ऊंट गाड़ियों को पारंपरिक सजावट से सजाया गया था और दूल्हा पारंपरिक पोशाक में हाथी पर सवार होकर बारातियों के साथ निकला। विवाह स्थल पर यह दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उमड़ पड़े।