scriptझुंझुनूं में फिर तोड़ी महिला की चेन, देखें सीसीटीवी फुटेज | Woman's chain broken again in Jhunjhunu, see CCTV footage | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में फिर तोड़ी महिला की चेन, देखें सीसीटीवी फुटेज

राजस्थान के झुंझुनूं शहर में चेन तोड़ने वाले अपराधी खूले में घूम रहे हैं।

झुंझुनूNov 28, 2024 / 10:36 pm

Rajesh

jhunjhunu news

बाइक पर सवार होकर आए संदिग्ध युवक।

राजस्थान के झुंझुनूं शहर में चेन तोड़ने वाले अपराधी खूले में घूम रहे हैं। नवम्बर माह में सरे राह महिलाओं की गले से चेन तोड़ ली गई। दो के मुकदमे दर्ज भी दर्ज करवा दिए गए। लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं।घटना को लेकर शहर के वार्ड नं.24 की रहने वाली गरिमा सोनी पत्नी मनोज ने कोतवाली थाना में शिकायत दी। रिपोर्ट में गरिमा ने बताया कि 27 नवंबर 2024 की शाम वह अपनी बेटी और बहू बाजार से पैदल घर लौट रहे थे। कमल हाइटस के सामने वाली गली में पहुंचे तो एक बाइक पर दो युवक आए। हमें देख पहले तो वे आगे चले गए। फिर बाइक को वापस घुमाकर तेज रफ्तार से हमारे पास आए और मेरे गले से सोने की चेन ले गए। चेन की कीमत करीब डेढ लाख रुपए है।
झुंझुनूं में सीसीटीवी कैमरे में नजर आती घटना।

बिना हेलमेट के आए

गुरुवार को घटना का सीसीटीवी सामने आया, जिसमें युवक चेन तोड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों युवक बिना हेलमेट के आए हैं। मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि घटना से एक घंटे पहले एक अन्य महिला के गले से भी चेन तोड़ी थी, लेकिन चेन की कीमत ज्यादा नहीं होने के कारण उसने पुलिस में शिकायत नहीं दी।

10 नवम्बर को घर में घुसकर ले गए थे

शहर में तीनों घटना एक ही क्षेत्र की है। दस नवम्बर 2024 को पवन कुमार केजडीवाल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसका मोदी रोड़ पर टाउन हाल के पास मकान है। वहां घर में घुसकर महिला संतोष देवी के गले से सोने की चेन तोड़ ले गए थे।
इनका कहना है

महिला ने चेन तोड़ने की रिपोर्ट दी है। सीसीटीवी कैमरों व अन्य तकनीक के आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। सुरेश रोलन, एसआई कोतवाली

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में फिर तोड़ी महिला की चेन, देखें सीसीटीवी फुटेज

ट्रेंडिंग वीडियो