scriptMaharashtra: नाम का ऐलान आज होने के आसार, बीजेपी के मुख्यमंत्री पर शिंदे और अजित पवार भी सहमत | Maharashtra: Name expected to be announced today, Shinde and Ajit Pawar also agree on BJP CM | Patrika News
राष्ट्रीय

Maharashtra: नाम का ऐलान आज होने के आसार, बीजेपी के मुख्यमंत्री पर शिंदे और अजित पवार भी सहमत

Maharashtra: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड विजय के बाद सरकार गठन की कवायद पर भाजपा नेतृत्व ने गुरुवार देर रात महामंथन किया।

मुंबईNov 29, 2024 / 08:03 am

Shaitan Prajapat

Maharashtra: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड विजय के बाद सरकार गठन की कवायद पर भाजपा नेतृत्व ने गुरुवार देर रात महामंथन किया। भाजपा का मुख्यमंत्री होने पर दोनों सहयोगी दलों ने सहमति जताई। बताया जाता है कि अजित पवार का डिप्टी सीएम बनना तय है। एकनाथ शिंदे खुद डिप्टी सीएम बनना पसंद करेंगे या बेटे सहित किसी अन्य को जिम्मेदारी देंगे, फिलहाल साफ नहीं है।

अमित शाह के आवास पर हुई मीटिंग

अजित पवार पहले से दिल्ली में थे। देवेंद्र फडणवीस गुरुवार रात दिल्ली पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर देर रात शिंदे सहित तीनों नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सरकार गठन के फार्मूले पर मंथन हुआ। बैठक में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने पर मुख्यमंत्री भाजपा का होने पर चर्चा हुई। तय हुआ कि महायुति के दोनों सहयोगियों के वरिष्ठ नेताओं को डिप्टी सीएम पद मिलेगा। सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेतृत्व ने शिंदे और पवार से संभावित मंत्रियों के नाम भी मांगे। कहा गया कि जिस तरह से तीनों दलों ने बेहतर तालमेल से चुनाव लड़ा, उसी तरह सरकार में भी बेहतर सामंजस्य दिखना चाहिए। सरकार में विदर्भ, उत्तर, पश्चिम महाराष्ट्र, ठाणे, कोंकण और मराठवाड़ा को पूरा प्रतिनिधित्व दिए जाने पर भी मंथन हुआ।
यह भी पढ़ें

Forbes List 2024: दुनिया के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में ये 7 भारतीय शामिल, जानें पहले नंबर पर कौन?


हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री

रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंच पर मौजूद थे।

Hindi News / National News / Maharashtra: नाम का ऐलान आज होने के आसार, बीजेपी के मुख्यमंत्री पर शिंदे और अजित पवार भी सहमत

ट्रेंडिंग वीडियो