scriptजेईई मेन वालों के लिए Indian Army में भर्ती, यहां देखें चयन प्रक्रिया और योग्यता | Indian Army 10+2 Vacancy 2025 Technical Entry Jee main Candidates can apply | Patrika News
जॉब्स

जेईई मेन वालों के लिए Indian Army में भर्ती, यहां देखें चयन प्रक्रिया और योग्यता

Indian Army 10+2 Vacancy 2025: इंडियन आर्मी ने हाल ही में 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। अप्लाई करने से पहले योग्यता व चयन प्रक्रिया देख लें।

भारतMay 22, 2025 / 02:34 pm

Shambhavi Shivani

Indian Army 10+2 Vacancy 2025

इंडियन आर्मी प्रतीकात्मक फोटो (इमेज क्रेडिट- फ्रीपिक)

Indian Army 10+2 Vacancy 2025: इंडियन आर्मी ने हाल ही में 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें। अप्लाई करने के लिए आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं। इंडियन आर्मी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले सभी कैंडिडेट्स चयन प्रक्रिया और योग्यता आदि देख लें। 

संबंधित खबरें

इंडियन आर्मी भर्ती योग्यता (Indian Army 10+2 Vacancy 2025 Eligibility) 

इंडियन आर्मी की ये भर्ती केवल अविवाहित पुरुषों के लिए ही है। इस भर्ती के तहत पीसीएम (फिजिक्स+केमिस्ट्री+मैथ्स) से 12वीं पास और जेईई मेन 2025 में बैठने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पीसीएम विषयों के साथ 12वीं में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ सर्टिफिकेट हो। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा साढ़े 16 साल और अधिकतम आयु सीमा साढ़े 19 साल निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2026 से होगी। अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2006 से पहलेऔर 1 जुलाई 2009 के बाद न हुआ हो।
यह भी पढ़ें

UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती, इस तारीख से पहले कर लें अप्लाई 

इंडियन आर्मी में कैसे होगा चयन (Indian Army Selection Process)

शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को SSB (स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। शॉर्टलिस्टिंग के लिए मार्क्स की कटऑफ जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में आएगी। वहीं इंटरव्यू अगस्त से सितंबर महीने में होने की संभावना है। इसमें सफल छात्रों को मेडिकल एग्जाम देना होगा। मेडिकल टेस्ट में पास कैंडिडे्टस को अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

Priyanka Kamble Success Story: कचरा बीनने का काम और बच्चों की जिम्मेदारी, लोग देते थे ‘अनपढ़’ का ताना, फिर ऐसे पास की 10वीं कक्षा की परीक्षा

4 साल की ट्रेनिंक के बाद मिलेगा परमानेंट कमिशन 

इंडियन आर्मी की इस भर्ती के तहत चयन होने पर कैंडिडेट्स को 4 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें चार साल का कोर्स करवाया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान 56100 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। इंजीनियरिंग की डिग्री मिलेगी और चार साल के कोर्स के बाद लेफ्टिनेंट की रैंक और परमानेंट कमिशन दिया जाएगा। वहीं कमिशंड होने के बाद सीटीसी 17-18 लाख रुपये की होगी। जानकारी के अनुसार, लेवल 10 के तहत पे किया जाएगा। 

Hindi News / Education News / Jobs / जेईई मेन वालों के लिए Indian Army में भर्ती, यहां देखें चयन प्रक्रिया और योग्यता

ट्रेंडिंग वीडियो