भर्ती संबंधित अन्य डिटेल्स (RRB Vacancy Details)
-आयु सीमा- 18 से 36 वर्ष -अंतिम तारीख- 23 फरवरी -फॉर्म संशोधन की डेट्स- 25 फरवरी- 6 मार्च -पदों की संख्या- 32438 पद -सेलेक्शन प्रोसेस- चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षणकितनी पढ़ी लिखी हैं Neeraj Chopra की पत्नी हिमानी मोर? जानिए
इस तरह करें आवेदन (Railway Recruitment 2025 How To Apply)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होमपेज पर भर्ती वाली लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट कर दें। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देखें।IAS-IPS की फैक्ट्री है राजस्थान का ये गांव, यहां देखें नाम
2024 की ये आखिरी भर्ती है (Railway Vacancy)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये रेलवे की 2024 की आखिरी भर्ती है। वर्ष 2024 में रेलवे ने करीब 50 हजार से अधिक भर्तियां निकाली थी। इनमें लोको पायलट, टेक्नीशियन, एनटीपीसी, जूनियर इंजीनियर, आरपीएफ कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर, पैरामेडिकल और मिनिस्ट्रियल पोस्ट जैसी श्रेणियां शामिल थीं। सबसे ज्यादा भर्तियां लोको पायलट के पदों पर निकाली गई थी। एक नजर देखें रेलवे ने 2024 में किन-किन पदों के लिए भर्तियां निकाली थीं-लोको पायलट के पद पर निकली सबसे अधिक भर्ती (Railway Vacancy Loco Pilot)
पिछले साल भारतीय रेलवे ने सबसे अधिक लोको पायलट के पदों पर भर्तियां निकाली थी। विज्ञापन संख्या CEN 01/2024 के तहत 2024 में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के लिए 18,799 पदों पर भर्तियां निकाली थी। असिस्टेंट लोको पायलट की लिखित परीक्षा 25 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चली, जिसमें 22.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए।SBI Recruitment: बिना लिखित परीक्षा एसबीआई में नौकरी पाने का मौका, आज है अंतिम तारीख
ये रही दूसरी बड़ी भर्ती (RRB Vacancy In 2024)
साल 2024 में आरआरबी (RRB Vacancy In 2024) की दूसरी बड़ी भर्ती तकनीक के क्षेत्र में रही। रेलवे भर्ती बोर्ड के विज्ञापन संख्या CEN 02/2024 के तहत बोर्ड ने 9144 पदों के लिए भर्तियां निकाली थीं, जिसे बाद में बढ़ाकर 14298 किया गया था।रेलवे भर्ती बोर्ड के विज्ञापन संख्या CEN 05/2024 के तहत ग्रेजुएट के कुल 8,113 और विज्ञापन संख्या CEN 06/2024 के तहत अंडर ग्रेजुएट के कुल 3,445 यानी कुल मिलाकर 11,558 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। वहीं जूनियर इंजीनियर (जेई) के कुल 7951 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। रेलवे ने साल 2024 में विज्ञापन संख्या CEN RPF 02/2024 के तहत कांस्टेबल के कुल 4,208 और विज्ञापन संख्या CEN RPF 01/2024 के तहत सब इंस्पेक्टर के कुल 452 पदों पर भर्ती निकाली थी। इधर रेलवे पारा मैडिकल के लिए कुल 1376 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड के लिए रेलवे के कुल 1036 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।