पदों का विवरण (SBI PO Job Post Details)
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 600 पद भरे जाएंगे। यहां देखें डिटेल्स
- रेगुलर पद -586
- बैकलॉग पद- 14
उम्र सीमा
आवेदक की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। विभिन्न कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए उम्र सीमा अलग अलग निर्धारित किए गए हैं। उम्र सीमा संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
शैक्षणिक योग्यता
SBI की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन फाइनल ईयर वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी अनारक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को छूट दी गई है।
सैलरी (SBI PO Salary)
एसबीआई की इस भर्ती के लिए चुने गए सभी उम्मीदवारों को 48,480 रुपये प्रति महीने की बेसिक सैलरी दी जाएगी। यदि उम्मीदवार SBI के मुंबई सेंटर के लिए चुने जाते हैं तो उनकी शुरुआती सैलरी 18.67 लाख रुपये सालाना होगी। कैसे होगा सेलेक्शन
SBI की इस भर्ती के लिए कई चरणों की परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स का चयन होगा-
- प्रीलिम्स परीक्षा
- मेंस परीक्षा
- इंटरव्यू
- डॉक्यूमेंट
परीक्षा पैटर्न
प्रीलिम्स परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा में 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी में 35 प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं मेंस परीक्षा में 259 अंकों के प्रश्न होते हैं, जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी शामिल होते हैं।
इस प्रक्रिया की मदद से करें आवेदन (SBI PO Recruitment 2024 How To Apply)
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
- होमपेज पर SBI PO Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें