scriptSSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने पर ऐसे करें Apply, देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स | SSC CGL 2025 Notification update at ssc.gov.in | Patrika News
जॉब्स

SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने पर ऐसे करें Apply, देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स

SSC CGL 2025 Notification: जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। यहां देखें डिटेल्स-

भारतApr 27, 2025 / 10:28 am

Shambhavi Shivani

SSC CGL 2025
SSC CGL 2025 Notification: एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। एसससी सीजीएल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए भी इसी वेबसाइट पर जाएं। 

संबंधित खबरें

आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता (Age Limit And Qualification For SSC CGL)

ऐसे कैंडिडेट्स जिनकी आयु सीमा 18 से 32 साल के बीच है, वे आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। लेकिन इसका पता ही तब ही चलेगा कि कितने वर्ष की छूट दी गई है जब नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री वाले कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस कॉलेज ने निकाली नर्स की भर्ती, 733 पदों के लिए होगी लिखित परीक्षा, यहां देखें अन्य डिटेल्स 

ऐसे करें आवेदन (SSC CGL 2025 Steps To Apply)

एसएससी सीजीएल परीक्षा का नोटिस जारी होने के बाद आप नीचे बताए गए तरीके से अप्लाई कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें 
  • अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें 
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें
  • कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें 
यह भी पढ़ें

STET Exam: आज जारी होगी STET परीक्षा की नई तारीख, जानिए डिटेल

कब होगी परीक्षा? (SSC CGL Exam Date) 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन जून जुलाई में किया जा सकता है। परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। SSC CGL परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.50 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। टियर 1 में सफल कैंडिडेट्स नेक्सट राउंड यानी कि टियर 2 परीक्षा के लिए चुने जाएंगे। 

क्या है एसएससी सीजीएल परीक्षा? (Kya Hai SSC CGL Exam)

एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL) एक संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा है जो SSC द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार की विभिन्न मंत्रालय, विभागों और संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाती है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा है। यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और दो टियर में होती है, टियर 1 और टियर 2। 

परीक्षा के माध्यम से मिलने वाले पद 

  • असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर
  • असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर
  • असिस्टेंट
  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • एक्साइज इंस्पेक्टर
  • ऑडिटर
  • UDC (कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आदि)
  • जूनियर सांख्यिकी अधिकारी आदि

Hindi News / Education News / Jobs / SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने पर ऐसे करें Apply, देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो