मंजूरी मिलने पर जारी होगा भर्ती का विज्ञापन
इससे पहले आयोग ने इस भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा के 75 प्रतिशत अंकों और इंटरव्यू के 25 प्रतिशत अंकों को जोड़कर मेरिट बनाने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, इसे मंजूरी नहीं मिली। वहीं अब अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा, उसके बाद विषय के ज्ञान के लिए मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन का प्रस्ताव भेजा गया है। खबरों की मानें तो इस प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। 500 से ज्यादा सीट्स पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के तहत 500 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरे जाएंगी। मंजूरी मिलने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। इससे पहले साल 2020 में 19 विषयों के लिए करीब 128 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।
असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का पैटर्न
स्क्रीनिंग परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों पूछे जाएंगे। वहीं मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों के विषय संबंधी ज्ञान की परख की जाएगी। वहीं इंटरव्यू में कैंडिडेट्स की सूझबूझ की परख की जाएगी। इस संबंध में विस्तार से जानने के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन जारी होने का वेट करें। किन विषयों के लिए होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती?
इस भर्ती के तहत 23 विषयों में करीब 562 पदों पर योग्य कैडिडेट्स का चयन होगा। इसमें सबसे ज्यादा भर्ती वाणिज्य विषयों के लिए होगी, 65 सीटों पर। वहीं अंग्रेजी के 47, समाजशास्त्र के 43 और रसायन विज्ञान व हिन्दी में 41-41 पद पर भर्ती होगी। अर्थशास्त्र 37, वनस्पति विज्ञान, जन्तुविज्ञान, गणित व शारीरिक शिक्षा के 33-33, राजनीति विज्ञान 29, इतिहास, 23, भूगोल 22, गृह विज्ञान 20, मनोविज्ञान व संस्कृत के 17-17 और भौतिकी के 14 पदों पर भर्ती होगी। शिक्षाशास्त्र छह, उर्दू, संगीत वादन व सांख्यिकी के एक-एक, कंप्यूटर साइंस व पर्सियन के एक-एक पद हैं।