scriptजोधपुर में बड़ा हादसा, अस्पताल की दीवार में घुसी बालोतरा हादसे में घायल पुलिसकर्मियों को लाई एंबुलेंस, सामने आया वीडियो | ambulance carrying the Balotra accident injured policeman collided with Mathuradas Mathur Hospital wall in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में बड़ा हादसा, अस्पताल की दीवार में घुसी बालोतरा हादसे में घायल पुलिसकर्मियों को लाई एंबुलेंस, सामने आया वीडियो

Jodhpur Accident: राजस्थान के जोधपुर में आज बड़ा हादसा हो गया। घायल पुलिसकर्मियों को लाई एंबुलेंस बेकाबू होकर अस्पताल की दीवार में जा घुसी। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।

जोधपुरApr 04, 2025 / 03:18 pm

Anil Prajapat

Jodhpur Accident: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में आज बड़ा हादसा हो गया। घायल पुलिसकर्मियों को लाई एंबुलेंस बेकाबू होकर अस्पताल की दीवार में जा घुसी। इस हादसे में एएसपी बुरी तरह घायल हो गए। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

संबंधित खबरें

मौके पर मौजूद अस्पताल स्टाफ ने तुरंत घायलों का उपचार शुरू किया। जानकारी के मुताबिक आइजी रेंज जोधपुर की अपराध व सतर्कता के एएसपी की एसयूवी और एक कार में शुक्रवार सुबह आमने सामने की भिड़ंत हो गई।
Balotra road accident
हादसे में एसयूवी सवार एएसआई सहित तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसा बालोतरा जिले में बायतु पनजी के पास हादसा हुआ। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Balotra road accident

घायलों के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर

सूचना पर बायतु थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। इसके बाद घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया। लेकिन, अस्पताल पहुंचते ही एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई।
accident

अस्पताल की दीवार में घुसी एंबुलेंस

घायल पुलिसकर्मियों को लाई एंबुलेंस मथुरादास माथुर अस्पताल के गेट के अंदर आ गई। लेकिन, रैंप पर चढ़ते ही तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और अस्पताल की दीवार में जा घुसी। बताया जा रहा है कि समय पर ड्राइवर एंबुलेंस को नहीं मोड पाया। जिसके कारण गाड़ी ट्रॉमा वार्ड की दीवार से जा टकराई।
accident

दीवार और एंबुलेंस के बीच फंसे एएसपी

एएसपी (ग्रामीण) भोपाल सिंह लखावत दीवार और एंबुलेंस के बीच फंस गए। उनके पैर में फ्रैक्चर आया है। वहीं, एएसपी की पीठ के साइड में लोहे की एंगल घुस गई। हादसे में रेलिंग और कांच टूट गए और एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, एएसपी छवि शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी हादसे में बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही आइजी रेंज विकास कुमार और कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, सभी घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में उपचार जारी है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में बड़ा हादसा, अस्पताल की दीवार में घुसी बालोतरा हादसे में घायल पुलिसकर्मियों को लाई एंबुलेंस, सामने आया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो