MD-BSNL ने आगे बताया, ऑफिस के स्टॉफ ने निजी वाहन से पास स्थित अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान आए अटैक से वो अचेत हो गए। अस्पताल में CPR और प्राथमिक उपचार देकर AIIMS के लिए रेफर किया गया।
एम्स में हुई मौत
आनन-फानन में लीलकरण को एम्स में रेफर किया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। चारण की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी और शारीरिक कसरत जिम आदि भी करते थे।
राजस्थान से बड़ी खबर, इस उम्र में टीचर को आया हार्ट अटैक, रात में हो गई मौत
पिता हैं रिटायर अधिकारी
चारण के पिताजी महादान भांडू चारनान के रहने वाले हैं और AEN डिस्कॉम शेरगढ़ से रिटायर अधिकारी हैं। इनकी पत्नी गृहिणी हैं और इनकी दो बेटियां हैं। निधन की खबर सुनकर परिजनों और स्टॉफ में शोक की लहर छा गई। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।