scriptसीएम भजनलाल बोेले- औद्योगिक विकास पर जोर दे रही हमारी सरकार, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर | CM Bhajan Lal inaugurated Rajasthan Industry Handicraft Festival-2025 in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

सीएम भजनलाल बोेले- औद्योगिक विकास पर जोर दे रही हमारी सरकार, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

राजस्थान उद्योग हस्तशिलप उत्सव-2025 के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि राजस्थान का हस्तशिल्प अगली पीढ़ी तक पहुंचे।

जोधपुरJan 09, 2025 / 10:02 pm

Suman Saurabh

CM Bhajan Lal inaugurated Rajasthan Industry Handicraft Festival-2025 in Jodhpur

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम भजनलाल शर्मा

जोधपुर। जोधपुर के रामलीला मैदान में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिलप उत्सव-2025 के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि राजस्थान का हस्तशिल्प अगली पीढ़ी तक पहुंचे। इसको संरक्षित और संवर्धित करने के लिए हमें प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में देशभर के लगभग 700 से ज्यादा हस्तशिल्पी आए और उन्होंने अपनी स्टॉल लगाई है। इससे यहां रोजगार बढ़ेगा।

संकल्प पत्र का हर वादा पूरा करेंगे

अपने संबोधन में सीएम ने सरकार द्वारा 1 साल में किए गए प्रमुख कार्यों की जानकारी दी एवं बताया कि प्रदेश को विकसित बनाने के लिए वे किन संकल्पों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास पर जोर दिया जा रहा है। इससे उद्योग पनपेंगे और युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा- “हमारी सरकार युवाओं के कौशल विकास पर भी काम कर रही है। हम संकल्प पत्र का हर वादा पूरा करेंगे। हमने लघु, सूक्ष्म और भारी उद्योगों के लिए नीति बनाई है। हमने स्टार्टअप को बढ़ावा देने की योजना बनाई है।”

1 साल हुआ अभूतपूर्व कार्य

उन्होंने राइजिंग राजस्थान की बात करते हुए कहा कि हमने तीन स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग व्यवस्था बनाई है। जल्द ही इसमें किए गए एमओयू धरातल पर आएंगे। सीएम ने कहा- “हमारे यहां मिट्टी, कागज, कपड़ा, लकड़ी और धातु से कलाकृतियां बनाने की कला है। हमारे कार्यक्रमों की सुंदर कला ने राजस्थान की वैश्विक मंच पर गौरवपूर्ण स्थान दिलवाया है। हमारी सरकार को 1 साल हुआ है लेकिन 1 साल में जो हमने राजस्थान के विकास के लिए किया वह अभूतपूर्व है।”

गैंगरेप पीड़िता ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार

एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान एक गैंगरेप पीड़िता ने सीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान पीड़िता ने रोते हुए सीएम से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। पीड़िता ने कहा कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। इस पर सीएम ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से सुना और अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी देने को कहा। साथ ही सीएम ने पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया।

Hindi News / Jodhpur / सीएम भजनलाल बोेले- औद्योगिक विकास पर जोर दे रही हमारी सरकार, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो