scriptबच्ची के दिल में छेद, डॉक्टर को दिखा कर लौट रहे माता-पिता को बेकाबू डंपर ने कुचला; ऑपरेशन से पहले मौत | dumper road accident three killed | Patrika News
जोधपुर

बच्ची के दिल में छेद, डॉक्टर को दिखा कर लौट रहे माता-पिता को बेकाबू डंपर ने कुचला; ऑपरेशन से पहले मौत

Jodhpur Road Accident: पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपुर्द किया।

जोधपुरMar 27, 2025 / 11:38 am

Alfiya Khan

शेरगढ़ (फलोदी)। निकटवर्ती चाबा गांव के पास मंगलवार देर रात सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को चपेट में ले लिया। जिससे कार में सवार दंपती सहित तीन की मौत हो गई व एक घायल हो गया। कार में दंपती के साथ उनकी डेढ़ साल की बच्ची भी थी, जो सुरक्षित है। पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपुर्द किया।

संबंधित खबरें

शेरगढ़ थाने के एएसआइ रघुनाथ सिंह चंपावत ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाषनगर राजमथाई में कार्यरत शिक्षक भोजासर पीलवा निवासी गणेशाराम (32) अपनी पत्नी ममता देवी (28) तथा डेढ़ वर्षीय बेटी मानुसी के साथ कार में जोधपुर से लौट रहे थे।
उनके साथ स्कूल में ही कार्यरत कनिष्ठ सहायक करणपुर भादरा हनुमानगढ़ निवासी अजय कुमार व शिक्षक डूंगरगढ़ बीकानेर निवासी गिरधारी राम भी साथ थे। दंपती डेढ़ वर्षीय पुत्री के दिल में छेद का इलाज कराने के लिए जोधपुर गए थे। राजमथाई लौटने के दौरान उनकी कार चाबा गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में गणेशाराम, ममता और अजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गिरधारी राम गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें

चलती ट्रेन के आगे कूदी युवती, सुसाइड नोट में लिखा- ‘संजय करे अंतिम संस्कार’ 

20-25 दिन बाद ऑपरेशन की थी तैयारी

हादसे के बाद डेढ़ वर्षीय बालिका मानुसी को जब शेरगढ़ अस्पताल लाया गया। मानुसी के दिल में छेद है। ऐसे में माता पिता उसके इलाज के लिए जोधपुर गए थे और आगामी 20-25 दिन बाद ऑपरेशन करवाने की तैयारी में थे। हादसे ने उसके सिर से माता-पिता का साया उठा लिया। वहीं मृतक कनिष्ठ सहायक अजय के भी डेढ़ माह की बच्ची है, उसके भी सिर से भी पिता का साया उठ गया।

Hindi News / Jodhpur / बच्ची के दिल में छेद, डॉक्टर को दिखा कर लौट रहे माता-पिता को बेकाबू डंपर ने कुचला; ऑपरेशन से पहले मौत

ट्रेंडिंग वीडियो