scriptअंधविश्वास या वहम! तीन दिन सूना पड़ा रहा राजस्थान का ये गांव, ग्रामीणों ने खेतों को बनाया रैन बसेरा | Villagers did not go to Devda village of Chittorgarh for three days due to fear of evil spirit | Patrika News
चित्तौड़गढ़

अंधविश्वास या वहम! तीन दिन सूना पड़ा रहा राजस्थान का ये गांव, ग्रामीणों ने खेतों को बनाया रैन बसेरा

इसे अंधविश्वास कहे या वहम! देवदा गांव में नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव खत्म करने के लिए ग्रामीणों ने तीन दिन तक गांव ही नहीं छोड़ा बल्कि…

चित्तौड़गढ़Mar 31, 2025 / 07:36 am

Anil Prajapat

Devda-Village-3
अरूण कंठालिया
बड़ीसादड़ी (चित्तौड़गढ़)। इसे अंधविश्वास कहे या वहम! देवदा गांव में नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव खत्म करने के लिए ग्रामीणों ने तीन दिन तक गांव ही नहीं छोड़ा बल्कि अनूठा आध्यात्मिक कार्यक्रम भी रखा। गांव में 15 लाख रुपए की लागत से हनुमान मंदिर बनवाया और गांव खाली करके तीन दिन खेतों को रैन बसेरा बनाया।
मंत्रोच्चार और गाजे-बाजे के साथ रविवार को गांव में पहले बालिकाओं ने मंगल कलश लेकर प्रवेश किया। इसके बाद सभी ने गांव में प्रवेश किया। अब गांव में सात दिन भागवत कथा होगी और रामनवमी पर हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। करीब 750 लोगों की आबादी वाले इस गांव के मकानों पर तीन दिन से ताले लटके थे और गांव में सन्नाटा था।
Devda Village

नींव खुदाई में निकल रही हडिडयां

ग्रामीणों का मानना है कि उनके गांव में नकारात्मक शक्तियों के कारण तमाम परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। कोई व्यक्ति नए मकान की नींव खोदता है तो मानव कंकाल और पशुओं की हड्डियां निकलती हैं। गांव में खुशहाली नहीं आ रही है। समाधान के लिए ग्रामीणों ने मिलकर 15 लाख की लागत से हनुमानजी का मंदिर बनवाया। प्राण प्रतिष्ठा से पहले ग्रामीणों ने 27 मार्च को गांव खाली कर दिया था।
 
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

खेतों में लगवाए टेंट, परिवार समेत रहे

गांव खाली करके ग्रामीणों ने खेतों को रैन बसेरा बनाया। तीन दिन से बच्चों और मवेशियों के साथ गांव वाले बाहर रहे। किसी ने घर का ताला तक नहीं खोला। पुलिस व गांव के युवा गश्त करते रहे। रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दिव्य आनंदधाम के संत अनंतराम शास्त्री के सानिध्य में गाजे-बाजे एवं जुलूस के रूप में गांव में पुन: प्रवेश किया।

Hindi News / Chittorgarh / अंधविश्वास या वहम! तीन दिन सूना पड़ा रहा राजस्थान का ये गांव, ग्रामीणों ने खेतों को बनाया रैन बसेरा

ट्रेंडिंग वीडियो