scriptHoliday: कड़ाके की ठंड के बीच बच्चों के लिए बड़ी खबर, आज से 5 दिनों तक छुट्टी, आदेश जारी | Holiday declared for children from 14th to 18th January in Anganwadi centers of Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Holiday: कड़ाके की ठंड के बीच बच्चों के लिए बड़ी खबर, आज से 5 दिनों तक छुट्टी, आदेश जारी

जोधपुर में इस वक्त कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पहले स्कूलों में 2 दिनों का अवकाश घोषित किया गया था। अब आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की गई है।

जोधपुरJan 14, 2025 / 08:32 am

Rakesh Mishra

Holiday
Holiday for children in Anganwadi: राजस्थान में जारी शीत लहर से बच्चों को राहत प्रदान करने के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। जोधपुर सहित प्रदेश में पड़ रही शीतलहर के चलते जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर जोधपुर जिले में संचालित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किए हैं।
आदेश के अनुसार शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जोधपुर जिले में संचालित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 14 से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही आदेशानुसार समस्त मानदेयकर्मी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निर्धारित समय पर नियमित रूप से उपस्थित होकर अन्य आवश्यक कार्य यथावत सम्पादित करेंगे।

स्कूलों में 2 दिन का अवकाश

गौरतलब है कि इससे पहले जोधपुर जिले के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया था। अब बच्चे 16 जनवरी को स्कूल जाएंगे। 14 और 15 जनवरी को स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस संबंध में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिए थे। बता दें कि रविवार को कलक्टर गौरव अग्रवाल ने जोधपुर जिले में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया था, लेकिन शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के कारण दो दिन अवकाश घोषित किया गया है।

Hindi News / Jodhpur / Holiday: कड़ाके की ठंड के बीच बच्चों के लिए बड़ी खबर, आज से 5 दिनों तक छुट्टी, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो