Rain Alert: राजस्थान के कई जिलों में शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और चने के आकार के ओले गिरने की सूचना है। वहीं जोधपुर शहर में तेज आंधी और मेघगर्जन का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी डेढ़ घंटे के भीतर प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार जयपुर, दौसा, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों में तेज अंधड़, हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिर सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है।
यह वीडियो भी देखें
जोधपुर में गिरे ओले
वहीं अजमेर, करौली, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, झालावाड़, चूरू, जोधपुर, पाली जिले और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं जोधपुर के लोहावट कस्बे सहित क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जारी गर्मी के तीखे तेवर शनिवार को मौसम के मिजाज में आए बदलाव से नरम पड़े। कस्बे व आसपास क्षेत्र में दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लोहावट उपखण्ड क्षेत्र के कई गांवों में बरसात के साथ चने के आकार के ओले गिरने की सूचना मिली।