scriptइजरायल के झण्डे का जोधपुर में अपमान, जानें पूरा मामला… | Patrika News
जोधपुर

इजरायल के झण्डे का जोधपुर में अपमान, जानें पूरा मामला…

जूते के निशान भी बनाए, एक नाबालिग के साथ मिलकर छह युवकों ने पोस्टर बनवाए, छह गिरफ्तार

जोधपुरApr 26, 2025 / 12:34 am

Vikas Choudhary

isreal flags

इजरायल के झण्डे सीवरेज हौद के ढक्कन पर चिपकाने का पता लगने पर जमा लोग

जोधपुर.

पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर बरती जा रही सतर्कता के बीच भीतरी शहर के मोती चौक में फरसों का बंगला के पास सीवरेज लाइन की हौदी के ढक्कनों पर इजरायल के झण्डेनुमा पोस्टर चिपके मिले। इन पर जूतों के निशान भी थे। इससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया। सदर बाजार थाना पुलिस ने तलाश के बाद छह युवकों को पकड़ा।
सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) मंगलेश चूण्डावत ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने सुबह ये पोस्टर देखे तो भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। समझाइश कर क्षेत्रवासियों को शांत कराया। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई। इनसे मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने फरहान हुसैन, मोहम्मद अरमान खान, मेहमूद अली, मोहम्मद फैजान, राहिल खान व इमरान खान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ की जा रही है। एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। आरोपियों ने ऐसे झण्डे क्यों लगाए, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कोई एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।

रात को चिपकाए

क्षेत्र में सीवरेज लाइन की हौदी के आधा दर्जन ढक्कनों पर ऐसे पोस्टर लगे मिले। हालांकि बाद में इन्हें हटा दिया गया। थानाधिकारी माणकराम ने बताया कि इन युवकों ने देर रात ये झण्डेनुमा पोस्टर चिपकाए थे।

Hindi News / Jodhpur / इजरायल के झण्डे का जोधपुर में अपमान, जानें पूरा मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो