थानाधिकारी नरपतसिंह चारण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को पेश परिवाद के आधार पर गणेश, राकेश शर्मा, देवीसिंह, पप्पूराम, विष्णु व चार-पांच अन्य के खिलाफ वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज कराया है। जांच की जा रही है। आरोप है कि आरोपी गणेश ने मालिश करने के बहाने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पीडि़त को पिला दिया था। फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने 15 लाख रुपए मांगे थे। रुपए न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकियां दी। पीडि़त का आरोप है कि आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग की गैंग बना रखी है।
गौरतलब है कि बालेसर व शेरगढ़ में व्यापारियों को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग करने के संबंध में पिछले दिनों तीन मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस मुख्य आरोपी सहित चार-पांच जनों गिरफ्तार कर चुकी है।
आधी रात को पीडि़त मकान से गायब
उधर, पीडि़त के नाम से सोशल मीडिया पर एक नोट वायरल हो रहा है। जिसमें पीडि़त ने चार-पांच आरोपियों के नाम लिखकर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उसने इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों पर 15 लाख रुपए या एसयूवी की मांगने का आरोप लगाया। इनसे परेशान होकर दुनिया छोड़कर जाने का उल्लेख भी किया गया है। यह नोट सामने आने के बाद पीडि़त शनिवार रात 12 से रविवार सुबह 4 बजे के बीच अपने मकान से गायब हो गया। उसे घर न पाकर परिजन ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। थानाधिकारी नरपतसिंह का कहना है कि ब्लैकमेलिंग की एफआइआर दर्ज की गई है। पीडि़त के गायब होने के संबंध में अभी तक गुमशुदगी दर्ज नहीं कराइ्र गई है।