scriptबहन के घर छिपा 50 हजार रुपए का मोस्ट वांटेड इनामी गिरफ्तार | Most wanted criminal with Rs 50,000 bounty hidden in sister's house arrested | Patrika News
जोधपुर

बहन के घर छिपा 50 हजार रुपए का मोस्ट वांटेड इनामी गिरफ्तार

– 97 किलो डोडा पोस्त तस्करी के मामले में एक साल से था फरार

जोधपुरDec 15, 2024 / 11:15 pm

Vikas Choudhary

most wanted

खेड़ापा थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

ऑपरेशन भौंकाल के तहत खेड़ापा थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम (डीएसटी) की मदद से भोपालगढ़ थानान्तर्गतकुड़ गांव स्थित एक मकान में दबिश देकर एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में सालभर से फरार 50 हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार किया। आरोपी अपनी बहन के घर छिपा हुआ था।

संबंधित खबरें

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया कि खेड़ापा थाना पुलिस ने गत वर्ष 27 दिसम्बर को 97 किलो डोडा पोस्त जब्त किया था। कुड़ गांव निवासी सुरजाराम फरार हो गया था। तब वह पकड़ में नहीं आ पा रहा था। आइजी रेंज जोधपुर विकास कुमार ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वह रेंज के मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल था।
इस बीच, डीएसटी के हेड कांस्टेबल भवानी चौधरी व कांस्टेबल पप्पूराम को आरोपी के कुड़ गांव में अपनी बहन के घर होने की सूचना मिली। डीएसटी प्रभारी एसआइ करणीदान के नेतृत्व में पुलिस ने कुड़ गांव में एक मकान पर दबिश दी, जहां तलाश के बाद कुड़ गांव निवासी सूरजाराम को पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद खेड़ापा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

कई राज्यों में काटी फरारी

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक साल से फरार था। इस दौरान उसने आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश के अलावा चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर व राज्य के अन्य जिलों में फरारी काटी थी। वह अपना नाम व पता बदलकर छिपते फिर रहा था। पुलिस ने उसके गांव में कई बार दबिश दी थी, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका था। वह मोबाइल व सोशल मीडिया का उपयोग कम करता था।

Hindi News / Jodhpur / बहन के घर छिपा 50 हजार रुपए का मोस्ट वांटेड इनामी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो