समर इंटर्नशिप अनिवार्य
प्रत्येक छात्र के लिए गर्मियों में 120 घंटे की समर इंटर्नशिप अनिवार्य की गई है, जो वह ग्राम पंचायत, एनजीओ, सरकारी कार्यालय, निजी कार्यालय, प्रयोगशाला अथवा किसी संस्थान से कर सकेगा। इसके सर्टिफिकेट के क्रेडिट दिए जाएंगे। स्नातक पाठ्यक्रम अब 120 क्रेडिट के स्थान पर 144 क्रेडिट का होगा।यूजी के बाद एक साल की रिसर्च पीजी के समकक्ष
अगर कोई छात्र बीए/बीएससी/बीकॉम डिग्री के बाद एक साल की रिसर्च करता है तो उसकी डिग्री स्नातकोत्तर के समकक्ष मानी जाएगी लेकिन रिसर्च के लिए स्नातक में 75 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी होंगे।स्नातक में ये चार विषय अनिवार्य होंगे
मल्टीपल डिसिप्लिन कोर्स- इसमें कोई भी छात्र कोई भी विषय ले सकता है लेकिन उसका विषय उसकी 12वीं कक्षा के विषय से हटकर होना चाहिए। यह तीसरे, चौथे व पांचवें सेमेस्टर में पढ़ना होगा।वेल्यू एडेड कोर्स- लोकतंत्र, दर्शनशास्त्र व समाजशास्त्र के मूल्य सिखाए जाएंगे। यह पहले व दूसरे सेमेस्टर में पढ़ना होगा।
स्कल इनहेसमेंट- इसमें कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर, टाइपिंग, इंग्लिश स्पिकिंग जैसे कोर्स में दक्ष किया जाएगा। ये तीसरे, चौथे व पांचवें सेमेस्टर में आएगा।
एबिलिटी इनहेंसमेंट- इसमें हिन्दी और अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी। यह पहले व दूसरे सेमेस्टर में आएगा।\
किसी एक विषय में डिग्री मिलेगी
नए बदलाव के तहत अब छात्र किसी एक विषय में स्नातक कर पाएंगे। मसलन राजनीतिक विज्ञान में बीए अथवा रसायन शास्त्र में बीएससी। इसके अंतर्गत प्रमुख विषय के दो प्रश्न पत्र होंगे और एक अन्य माइनर विषय के रूप में होगा। वर्तमान में स्नातक में तीन विषय की अवधारणा घटकर दो विषय रह जाएगी।- डॉ. राजश्री राणावत, समन्वयक, नई शिक्षा नीति 2020, जेएनवीयू जोधपुर