scriptJodhpur News: पहले एक साथ की शराब पार्टी, फिर ईगो में दोस्त का गला रेत कर हत्या; पुलिस ने किया खुलासा | property dealer chandan singh murdered case update | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: पहले एक साथ की शराब पार्टी, फिर ईगो में दोस्त का गला रेत कर हत्या; पुलिस ने किया खुलासा

Murder in Jodhpur: ईगो में ही एक दोस्त ने दूसरे दोस्त का मर्डर करवा दिया।

जोधपुरMar 23, 2025 / 01:13 pm

Alfiya Khan

chandan

file photo

जोधपुर। झालामंड स्थित मोती मार्केट में शुक्रवार रात प्रॉपर्टी डीलर व वकील चंदनसिंह (33) की हत्या का मुख्य कारण आपसी ईगो था। ईगो में ही एक दोस्त ने दूसरे दोस्त का मर्डर करवा दिया। मुख्य आरोपी व चंदनसिंह का दोस्त मुकेश हु्ड्डा अब तक फरार है। चंदनसिंह ने अपने दोस्त मुकेश को 3000 रुपए उधार दे रखे थे।
शुक्रवार रात को चंदनसिंह की स्कॉर्पियों में शराब पार्टी के दौरान चंदन ने मुकेश से उधारी लौटाने को कहा तो मुकेश ने बाद में देने की बात कही। मुकेश कुछ कमाता नहीं है। तीन हजार रुपए नहीं देने पर चंदन, मुकेश का मोबाइल फोन अपने साथ ले आया और कहा कि जब पैसे आएंगे, तभी मोबाइल मिलेगा। यह बात मुकेश को अखर गई। उसने आधी रात को ही नशे की हालत में रातानाडा भास्कर सर्कल से फोन पर अपने दो तीन दोस्तों को बुलाया।
मुकेश के दोस्त ऑटो में बैठकर झालामण्ड मोती मार्केट के पास पहुंचे। इधर, मुकेश ने चंदनसिंह को फोन करके अपनी उधारी लेने और मोबाइल वापस करने के लिए घर से बुलाया। चंदन के मोती मार्केट पहुंचने पर मुकेश के हमलावर दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसके गले में चाकू से वार करने पर खून की धार निकल पड़ी और एम्स ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया था।

4 गिरफ्तार, मुकेश अभी तक फरार

सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाड़ा) आनंद सिह राजपुरोहित ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने प्रतापराम जाट, अर्जुन जाट, रूपेश सैन, और पारस सैन को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मुकेश हुड्डा अब तक फरार है। मुकेश के पिता पूर्व सैनिक हैं। उसका भाई जैसलमेर जिला पुलिस में सिपाही के पद पर है। मुकेश खुद कुछ नहीं कमाता।

तैश में निकले इसलिए भाई दूसरी कार से पीछे गया

मुकेश के बुलावे पर चंदनसिंह अपने एक अन्य साथी के साथ स्कॉर्पियो लेकर आधी रात को घर से रवाना हुआ। वह तैश में था। उसके भाई भवानी सिंह ने यह देख लिया इसलिए वह अन्य गाड़ी से चंदनसिंह के पीछे गया। मौके पर पहुंचने पर चंदनसिंह हमले के बाद घायल पड़ा मिला, जिसे उसके भाई ने ही एम्स पहुंचाया था, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: पहले एक साथ की शराब पार्टी, फिर ईगो में दोस्त का गला रेत कर हत्या; पुलिस ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो