पाकिस्तान से लगी है 1070 किमी सीमा
राजस्थान की पाकिस्तान से 1070 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। अनूपगढ़ जिले को खत्म करने के बाद अब प्रदेश के पांच जिले श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगेंगे। फलोदी को अगस्त 2023 में नया जिला बनाया था।नदियों के बहाव क्षेत्र में भी परिवर्तन
नए जिले बनने और अभी 9 जिले खत्म करने से लूणी, नर्मदा व कांतली नदियों के बहाव क्षेत्र में परिवर्तन आएगा। लूणी नदी के बहाव क्षेत्र में अब सांचौर जिला नहीं आएगा। नर्मदा अब तीन की बजाय दो जिलों जालोर और बाड़मेर में बहेगी। कांतली नदी का उद्गम स्थल नीम का थाना से बदलकर वापस सीकर हो गया है। घग्घर नदी फिर से दो जिलों श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से बहेगी।सवा साल में इनके बदले उत्तर
- * सीकर जिले की सीमा फिर से हरियाणा से लगेगी।
- * ताम्रयुगीन सभ्यता की जननी गणेश्वर सभ्यता अब नीम का थाना की बजाय सीकर में होगी।
- * रामस्नेही सम्प्रदाय की पीठ जिले के अनुसार फिर से भीलवाड़ा में होगी।
- * गुजरात राज्य से वापस जालोर की सीमा ही लगेगी।
(अब तक 33 जिलों से ही सवाल पूछे जा रहे थे। अब 41 जिले होंगे, जिसमें काफी कुछ बदलाव आएगा।)
अब छात्र-छात्राएं तैयार रहें
नए जिलों को लेकर उहापोह की स्थिति रहने के कारण अब तक परीक्षाओं में सवाल नहीं पूछे गए थे। अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। नए साल में होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राएं नए जीके को लेकर तैयार रहें।भैरुसिंह राठौड़, परीक्षा विशेषज्ञ