पहले जब नीमकाथाना को कांग्रेस सरकार ने जिला बनाया था तब खेतड़ी व उदयपुरवाटी का बहुत सा भाग नीमकाथाना जिले में शामिल कर लिया गया था, लेकिन अब
राजस्थान सरकार ने राजपत्र जारी कर जिले का पुनर्गठन किया है।
गुढ़ागौड़जी झुंझुनूं में
नया जिला बनाने से पहले गुढ़ागौड़जी तहसील उदयपुरवाटी में शामिल थी। बाद में उसे झुंझुनूं में शामिल कर लिया गया था। यह तहसील अब भी झुंझुनूं उपखंड में रहेगी। नीमकाथाना जिला निरस्त करने पर प्रदर्शन जारी
वहीं नीमकाथाना जिले को निरस्त करने पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। जिला निरस्त होने पर उदयपुरवाटी उपखंड के नीमकाथाना सीमावर्ती गांवों व ढाणियों में भी विरोध प्रदर्शन जारी है। तीसरे दिन जहाज गांव के मुख्य बस स्टैंड पर नीमकाथाना गुढ़ा, उदयपुरवाटी सड़क पर आग जलाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। जहाज सरपंच कविता सैनी के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में आस-पास के गांव व ढाणियों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।