scriptRajasthan District News: झुंझुनूं में अब 9 उपखंड व 12 तहसील होंगी | Now there will be 9 subdivisions and 12 tehsils in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan District News: झुंझुनूं में अब 9 उपखंड व 12 तहसील होंगी

नया जिला बनाने से पहले गुढ़ागौड़जी तहसील उदयपुरवाटी में शामिल थी। बाद में उसे झुंझुनूं में शामिल कर लिया गया था।

झुंझुनूDec 31, 2024 / 02:02 pm

Rakesh Mishra

jhunjhunu map
Rajasthan District: राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर पुनर्गठित जिले झुंझुनूं के कार्य क्षेत्र में उपखंड व तहसीलों को शामिल किया है। नए आदेश के अनुसार झुंझुनूं जिले में अब 9 उपखंड तथा 12 तहसील होंगी। आदेश के अनुसार झुंझुनूं जिले में अब झुंझुनूं, गुढागौड़जी, नवलगढ़, बुहाना, चिड़ावा,मंडावा, बिसाऊ, मलसीसर, सूरजगढ़, पिलानी, खेतड़ी व उदयपुरवाटी तहसील को शामिल कर लिया गया है।
पहले जब नीमकाथाना को कांग्रेस सरकार ने जिला बनाया था तब खेतड़ी व उदयपुरवाटी का बहुत सा भाग नीमकाथाना जिले में शामिल कर लिया गया था, लेकिन अब राजस्थान सरकार ने राजपत्र जारी कर जिले का पुनर्गठन किया है।

गुढ़ागौड़जी झुंझुनूं में

नया जिला बनाने से पहले गुढ़ागौड़जी तहसील उदयपुरवाटी में शामिल थी। बाद में उसे झुंझुनूं में शामिल कर लिया गया था। यह तहसील अब भी झुंझुनूं उपखंड में रहेगी।

नीमकाथाना जिला निरस्त करने पर प्रदर्शन जारी

वहीं नीमकाथाना जिले को निरस्त करने पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। जिला निरस्त होने पर उदयपुरवाटी उपखंड के नीमकाथाना सीमावर्ती गांवों व ढाणियों में भी विरोध प्रदर्शन जारी है।
तीसरे दिन जहाज गांव के मुख्य बस स्टैंड पर नीमकाथाना गुढ़ा, उदयपुरवाटी सड़क पर आग जलाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। जहाज सरपंच कविता सैनी के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में आस-पास के गांव व ढाणियों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan District News: झुंझुनूं में अब 9 उपखंड व 12 तहसील होंगी

ट्रेंडिंग वीडियो