इस समारोह में पीपाड़सिटी के राजकीय महाविद्यालय के बोयल-जसपाली रोड़ पर साढ़े चार करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित आधुनिक सुविधायुक्त भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया। बिलाड़ा शहर में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय बालिका महाविद्यालय का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने फलोदी जिले के लिए चार करोड़ 50 लाख रुपए राजकीय कन्या महाविद्यालय व चार करोड़ 50 लाख रुपए राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसला घंटियाली का शिलान्यास किया।
राजकीय महाविद्यालय देचू व राजकीय कन्या महाविद्यालय लोहावट के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। फलोदी बस स्टैंड व कार्यशाला मरम्मत, अनुरक्षण व जनसुविधा विकास कार्यों के लिए एक करोड़ चार लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
ई-गवर्नेंस से बढ़ेगी पारदर्शिता : जोशी
सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ई-गवर्नेंस को प्राथमिकता दे रही है।