scriptराजस्थान के नए जिले के लिए आई बड़ी खुशखबरी, CM भजनलाल ने की करोड़ों के विकास कार्यों की घोषणा | Rajasthan new district of phalodi got a big gift CM Bhajanlal gave crores of rupees | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान के नए जिले के लिए आई बड़ी खुशखबरी, CM भजनलाल ने की करोड़ों के विकास कार्यों की घोषणा

राजस्थान के जोधपुर में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नए जिले को सौगातों की घोषणा की।

जोधपुरMar 29, 2025 / 10:59 am

Lokendra Sainger

cm bhajanlal sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत शुक्रवार को डॉ. सपूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज सभागार में जिला स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव का आयोजन किया गया। इनमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल रूप से जोधपुर व फलोदी जिले को सौगातों की घोषणा की।
इस समारोह में पीपाड़सिटी के राजकीय महाविद्यालय के बोयल-जसपाली रोड़ पर साढ़े चार करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित आधुनिक सुविधायुक्त भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया। बिलाड़ा शहर में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय बालिका महाविद्यालय का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने फलोदी जिले के लिए चार करोड़ 50 लाख रुपए राजकीय कन्या महाविद्यालय व चार करोड़ 50 लाख रुपए राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसला घंटियाली का शिलान्यास किया।
राजकीय महाविद्यालय देचू व राजकीय कन्या महाविद्यालय लोहावट के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। फलोदी बस स्टैंड व कार्यशाला मरम्मत, अनुरक्षण व जनसुविधा विकास कार्यों के लिए एक करोड़ चार लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
यह भी पढ़ें

फिर 100 वार्डों का बना राजस्थान का ये ‘शहर’, एक ही मेयर को मिलेंगे 1500 करोड़; विकास में लगेंगे पंख

ई-गवर्नेंस से बढ़ेगी पारदर्शिता : जोशी

सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ई-गवर्नेंस को प्राथमिकता दे रही है।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के नए जिले के लिए आई बड़ी खुशखबरी, CM भजनलाल ने की करोड़ों के विकास कार्यों की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो