scriptJodhpur News : जोधपुर में शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी कल, आज से VIP मूवमेंट, उतरेंगे 12 चार्टर विमान | Shivraj Singh Chouhan son wedding tomorrow in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News : जोधपुर में शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी कल, आज से VIP मूवमेंट, उतरेंगे 12 चार्टर विमान

बेटे की शादी की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री, 6 मार्च को सात फेरे लेंगे कार्तिकेय और अमानत, उम्मेद भवन पैलेस व मेहरानगढ़ में होंगे आयोजन

जोधपुरMar 05, 2025 / 10:51 am

Rakesh Mishra

Kartikeya and Amanat marriage
बेटे की शादी की तैयारी का जायजा लेने और कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे किसान मेले के समापन समारोह में शिरकत करने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को जोधपुर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी अमानत से हो रही है। अमानत प्रसिद्ध शूज निर्माता कंपनी लिबर्टी के अनुपम बंसल की बेटी है। शादी की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी है। 6 मार्च को उम्मेद भवन पैलेस में कार्तिकेय और अमानत सात फेरे लेंगे।
जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए केंद्र कृषि मंत्री ने कहा कि बहू और बेटी हमारे लिए एक है। बेटी है तो कल है। बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती। बेटी भगवान की सबसे अनमोल देन है। जीवन भर बेटियों के लिए कुछ न कुछ करने का प्रयास करता रहूं, ऐसी ही मेरी इच्छा है। हमारे घर में अमानत आएगी बेटी के रूप में। बेटी तो पूरी जीवन और दुनिया बदल देगी। दूल्हे कार्तिकेय ने कहा कि सांस्कृतिक नगरी में नए जीवन की शुरुआत करने की खुशी है।

एयरपोर्ट पर आई जोधपुरी लस्सी

एयरपोर्ट पर सभी मेहमानों का स्वागत कलाकारों ने स्वर लहरियों से किया गया। मेहमानों का एयरपोर्ट पर लस्सी और काजू कतली से मुंह मीठा करवाया गया। एयरपोर्ट पर सभी मेहमानों के लिए रेड कारपेट बिछाया गया।

चार्टर विमान से आएंगे मेहमान

कार्तिकेय और अमानत की शादी के कार्यक्रम जोधपुर में मंगलवार से शुरू हो गए। इसके लिए केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ जोधपुर पहुंचे। इनके अलावा अन्य मेहमानों के आने का सिलसिला बुधवार सुबह से शुरू होगा। सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट पर करीब 12 चार्टर विमान उतरेंगे।
यह वीडियो भी देखें

राजनीतिक हस्तियां होंगी शामिल

विवाह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्रसिंह शेखावत, जनरल वीके सिंह, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा, गजेंद्र सिंह खींवसर सहित देश व प्रदेश के कई मंत्री भी शादी समारोह में शामिल होंगे।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News : जोधपुर में शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी कल, आज से VIP मूवमेंट, उतरेंगे 12 चार्टर विमान

ट्रेंडिंग वीडियो