
डिपो वर्कशॉप की खासियत
-डिपो और वर्कशॉप में ड्रॉप पिट टेबल का उपयोग करके बोगियों को स्थानांतरित करने की सुविधा।-बिना किसी बाधा के वन्दे भारत ट्रेन के पहियों को घुमाने आदि के आधुनिक उपकरण होंगे।
-डिपो में सेंट्रलाइज्ड वर्कशॉप के साथ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना।
-यहां देश में चलने वाली वन्दे भारत स्लीपर ट्रेनों के स्टाफ और इंजीनियर प्रशिक्षण ले सकेंगे।
-वन्दे भारत ट्रेन पूरे इलेक्ट्रिफाइड ट्रैक पर चलेगी। इसके मेंटेनेंस के लिए डिपो में वायरिंग का काम होगा। इसकी अलग से व्हील रैक होगी।
-मेंटेनेंस के इक्विपमेंट की टेस्टिंग लेब बनेगी।
-डिपो एरिया में वर्कशॉप में सभी बोगी, व्हील, एयर ब्रेक सिस्टम का रखरखाव किया जा सकेगा।
वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन अब केसरिया रंग में रंगी, राजस्थान में PM मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी
आकार ले रहा कोच मेंटेनेन्स डिपो
डीआरएम, मुख्यालय व बोर्ड के निर्देशन में वन्दे भारत ट्रेनों के रख-रखाव के लिए भगत की कोठी रेलवे स्टेशन की जमीन पर मेंटेनेंस कोच डिपो आकार ले रहा है। यह काम समय पर पूरा कराने का प्रयास रहेगा।-विकास खेड़ा, सीनियर डीसीएम, जोधपुर मण्डल