scriptराजस्थान में यहां 167 करोड़ की लागत से बन रहा प्रदेश का पहला वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो, जानें वर्कशॉप की खासियत | state first Vande Bharat coach maintenance depot is being built in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में यहां 167 करोड़ की लागत से बन रहा प्रदेश का पहला वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो, जानें वर्कशॉप की खासियत

Vande Bharat: देश में वर्तमान समय की आधुनिक ट्रेनों में शुमार सेमी हाई स्पीड वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का मेंटेनेन्स डिपो जोधपुर में आकार ले रहा है।

जोधपुरMay 19, 2025 / 08:30 am

Anil Prajapat

Vande-Bharat-1

वंदे भारत ट्रेन (फोटो: पत्रिका)

अमित दवे
जोधपुर। देश में वर्तमान समय की आधुनिक ट्रेनों में शुमार सेमी हाई स्पीड वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का मेंटेनेन्स डिपो जोधपुर में आकार ले रहा है। यह प्रदेश का पहला कोच मेंटेनेंस डिपो व वर्कशॉप होगा। करीब 167 करोड़ रुपए की लागत से यह डिपो भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सैकण्ड एंट्री गेट व वॉशिंग लाइन के बीच वाली जगह पर बनाया जा रहा है। वन्दे भारत ट्रेनों के बनाए जाने वाले चार कोच मेंटेनेंस डिपो में जोधपुर भी शामिल है।

संबंधित खबरें

कोच मेंटेनेंस डिपो में एक समय में 3 ट्रेनों की एक साथ जांच की जा सकेगी। डिपो एरिया में वर्कशॉप क्षेत्र भी होगा, जहां सभी बोगी, व्हील, एयर ब्रेक सिस्टम का रखरखाव किया जा सकेगा। इस डिपो में क्रमश: 24 कोच, 16 कोच, 16 कोच की 3 रखरखाव पिट लाइन होंगी। इस डिपो में ट्रेनों के बाहरी हिस्से की धुलाई के लिए स्वचालित कोच वॉशिंग प्लांट होगा। कोचों को उठाए बिना बोगियों को हटाने और फिट करने के लिए अत्याधुनिक ड्रॉप पिट टेबल भी लगाई जाएगी।
Vande Bharat coach maintenance depo
आकार ले रहा कोच मेंटेनेन्स डिपो (फोटो: पत्रिका)

डिपो वर्कशॉप की खासियत

-डिपो और वर्कशॉप में ड्रॉप पिट टेबल का उपयोग करके बोगियों को स्थानांतरित करने की सुविधा।
-बिना किसी बाधा के वन्दे भारत ट्रेन के पहियों को घुमाने आदि के आधुनिक उपकरण होंगे।
-डिपो में सेंट्रलाइज्ड वर्कशॉप के साथ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना।
-यहां देश में चलने वाली वन्दे भारत स्लीपर ट्रेनों के स्टाफ और इंजीनियर प्रशिक्षण ले सकेंगे।
-वन्दे भारत ट्रेन पूरे इलेक्ट्रिफाइड ट्रैक पर चलेगी। इसके मेंटेनेंस के लिए डिपो में वायरिंग का काम होगा। इसकी अलग से व्हील रैक होगी।
-मेंटेनेंस के इक्विपमेंट की टेस्टिंग लेब बनेगी।
-डिपो एरिया में वर्कशॉप में सभी बोगी, व्हील, एयर ब्रेक सिस्टम का रखरखाव किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें

वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन अब केसरिया रंग में रंगी, राजस्थान में PM मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

आकार ले रहा कोच मेंटेनेन्स डिपो

डीआरएम, मुख्यालय व बोर्ड के निर्देशन में वन्दे भारत ट्रेनों के रख-रखाव के लिए भगत की कोठी रेलवे स्टेशन की जमीन पर मेंटेनेंस कोच डिपो आकार ले रहा है। यह काम समय पर पूरा कराने का प्रयास रहेगा।
-विकास खेड़ा, सीनियर डीसीएम, जोधपुर मण्डल

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में यहां 167 करोड़ की लागत से बन रहा प्रदेश का पहला वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो, जानें वर्कशॉप की खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो