scriptबाइक पर ह थियार की सप्लाई, पिस्तौल-मैग्जीन व देसी कट्टा जब्त | Patrika News
जोधपुर

बाइक पर ह थियार की सप्लाई, पिस्तौल-मैग्जीन व देसी कट्टा जब्त

– किला रोड पर बेचने की फिराक में युवक गिरफ्तार

जोधपुरApr 16, 2025 / 12:20 am

Vikas Choudhary

pistol siezed

आरोपी कुलदीप

जोधपुर.

नागौरी गेट थाना पुलिस और जिला विशेष टीम डीएसटी पूर्व की संयुक्त कार्रवाई में किला रोड पर बिजलीघर के पास बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध देसी पिस्तौल, मैग्जीन और देसी कट्टा जब्त किया। बाइक भी जब्त की गई है।
थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि किला रोड पर बाइक सवार युवक के पास अवैध हथियार होने और सप्लाई करने की फिराक में होने की सूचना मिली। डीएसटी के एएसआइ श्यामसिंह की सूचना पर तस्दीक की गई। बिजलीघर के पास खड़े युवक होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर बाइक सवार कुलदीप को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्तौल व मैग्जीन और एक देसी कट्टा मिला। आर्म्स एक्ट में एफआइआर दर्ज कर हथियार व बाइक जब्त कर महामंदिर थाना क्षेत्र में खटीकों का बास निवासी कुलदीप नागौरा 19 पुत्र दिनेश खटीक को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Jodhpur / बाइक पर ह थियार की सप्लाई, पिस्तौल-मैग्जीन व देसी कट्टा जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो