scriptहत्या कर भागे नाबालिग व दोस्त ने रील के लिए चाकू संग बनाए थे वीडियो | Patrika News
जोधपुर

हत्या कर भागे नाबालिग व दोस्त ने रील के लिए चाकू संग बनाए थे वीडियो

– युवती को मैसेज करने के विवाद में नाबालिग भाई ने साथियों संग मिलकर की थी युवक की हत्या, तीन जने पकड़े

जोधपुरApr 21, 2025 / 12:01 am

Vikas Choudhary

murder of vikram

सूरसागर थाना पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी

जोधपुर.

सूरसागर थाना पुलिस ने कायलाना सर्कल के पास चाय की होटल पर विवाद के बाद चाकू घोंपकर एक युवक की हत्या करने के मामले में तीन युवकों को रविवार को दस्तयाब किया। एक नाबालिग के संबंध में भी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। युवक की हत्या के बाद फरार होने पर नाबालिग व उसके दोस्त ने चाकू के साथ रील के लिए वीडियो भी बनाए थे। जिन्हें वे बतौर रील सोशल मीडिया पर अपलोड करने की फिराक में थे।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि चेराई में मीनों की ढाणी निवासी विक्रम उर्फ धोलाराम (19) पुत्र हीरालाल भील की हत्या के मामले में चचेरे भाई प्रकाश ने एक नाबालिग व विक्रम, श्रवण, नंदू उर्फ नंदलाल के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। वारदात के तुरंत बाद एडीसीपी निशांत भारद्वाज व एसीपी रविन्द्र बोथरा के निर्देशन में थानाधिकारी हरीशचन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में एसआइ कैलाश पंचारिया व टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 12 घंटे में चोखा के नयापुरा निवासी नंदलाल उर्फ नंदू उर्फ पीयूष (19) पुत्र लक्ष्मण मेघवाल, विक्रम (19) पुत्र पप्पाराम प्रजापत व शैतान (19) पुत्र शिवराज रावत को हिरासत में लिया गया। इनसे पूछताछ की जा रही है। वारदात में शामिल नाबालिग के बारे में पुलिस को सुराग मिले हैं। जिसकी तलाश की जा रही है।

युवती के भाई ने दोस्त बुलाकर हत्या करवाई

मृतक विक्रम भील का सोशल मीडिया पर एक युवती से सम्पर्क हुआ था। वह उसे सोशल मीडिया पर मैसेज करने लग गया था। इसका पता लगने पर युवती के भाई को कुछ युवक उलाहना देने लग गए थे। इससे गुस्साए भाई ने उसे सबक सिखाने की सोची थी। इस बीच, विक्रम शनिवार को गेहूं लेकर अम्बेडकर नगर में बहन के घर चला गया था। यह पता लगा तो युवती का भाई जोधपुर आ गया। उसने अपने मित्र नंदनलाल व अन्य आरोपियों को साथ लिया और कायलाना सर्कल पहुंचा, जहां नंदनलाल ने फोन कर विक्रम को चाय की दुकान बुलाया था। वहां दोनों पक्षों में तकरार हो गई। इस दौरान नंदलाल ने जेब से चाकू निकाला और विक्रम पर वार कर दिया था। बीच बचाव में आए दोस्त अर्जुन व सूरज के भी चोटें आईं। आरोपियों को पकड़ने पर पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो नंदनलाल व नाबालिग के चाकू के साथ वीडियो मिले। जिनसे रील बनाई जानी थी।

चाकू का एक ही वार हार्ट में घुसा और दम टूटा

थानाधिकारी हरीशचन्द्र सोलंकी ने बताया कि आरोपी ने धारदार चाकू से विक्रम के सीने में एक वार किया था। जो सीना चीरकर सीधे हार्ट में घुस गया था। फिर उसे बाहर निकालकर भाग गए थे। हार्ट फट गया था और खून अधिक बहने से मौत हो गई थी। एमडीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया।

Hindi News / Jodhpur / हत्या कर भागे नाबालिग व दोस्त ने रील के लिए चाकू संग बनाए थे वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो