scriptएमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री में वांछित आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री में वांछित आरोपी गिरफ्तार

– आठ महीने से था फरार, दस हजार रुपए का था इनाम, एक किलो अफीम तस्करी का फरार आरोपी भी गिरफ्त में

जोधपुरFeb 01, 2025 / 11:52 pm

Vikas Choudhary

two drugs smuggler caught

विवेक विहार थाना पुलिस की गिरफ्त में वांछित आरोपी

जोधपुर.

विवेक विहार थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री और एक किलो अफीम तस्करी के अलग-अलग मामलों में फरार दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम था।
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि गत वर्ष 28 मई को मोगड़ा गांव में सुनसान खेत पर खण्डहरनुमा मकान में एमडी ड्रग्स बनाने के उपकरण पकड़े गए थे, जहां कैमिकल से एमडी ड्रग्स बनाई जा रही थी। इस संबंध में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। महेन्द्र उर्फ हुक्माराम फरार हो गया था। पाली जालोर, सिरोही व जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में तलाश के बावजूद उसके न मिलने पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वह थाने के टॉप-10 वांछितों में शामिल था।
इस बीच, उसके पाली जिले में रोहट के पास होने की सूचना मिली। पुलिस ने रोहट व आस-पास तलाश कर लूनी थानान्तर्गत कांकाणी भाखरी निवासी महेन्द्र उर्फ हुकमाराम पुत्र आसुराम जाट को गिरफ्तार किया गया। एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में हुक्माराम, प्रशांत पाटील व राकेश पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब रमेश बिश्नोई की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल गणेश, दौलाराम, प्रेम, भागीरथ, कांस्टेबल सरदारसिंह, रामचन्द्र, रामकिशोर, श्रवण, नोरताराम, शैतान व ओमप्रकाश शामिल थे।

दो साल से फरार आरोपी को पकड़ा

दूसरी कार्रवाई में बिलाड़ा थानान्तर्गत तिलवासनी गांव में खेजड़ला रोड निवासी दिनेश पुत्र सोहनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 25 जनवरी 2023 को पाली हाइवे पर केन्द्रांचल के पास आसुराम से 1.020 किलो अफीम जब्त की थी। उससे पूछताछ में दिनेश की भूमिका सामने आई थी। तब से वह फरार हो गया था। उसके गांव जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बिसलपुर फांटा के पास उसे पकड़ लिया।

Hindi News / Jodhpur / एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री में वांछित आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो