script5th-8th Board Result: बोर्ड परीक्षाओं में इस जिले का रहा शानदार प्रदर्शन, 5वीं में 99.84% और 8वीं में 99.59 प्रतिशत रहा रिजल्‍ट | 5th-8th Board Result: 5th-8th board results declared in Kanker | Patrika News
कांकेर

5th-8th Board Result: बोर्ड परीक्षाओं में इस जिले का रहा शानदार प्रदर्शन, 5वीं में 99.84% और 8वीं में 99.59 प्रतिशत रहा रिजल्‍ट

5th-8th Board Result: प्राथमिक शाला स्तर पर कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी एवं चौथी का समग्र रिपोर्ट कार्ड तथा पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर कक्षा सातवीं एवं आठवी का बहुआयामी प्रगति पत्रक वितरित किया गया है।

कांकेरMay 01, 2025 / 01:18 pm

Laxmi Vishwakarma

5th-8th Board Result: बोर्ड परीक्षाओं में बस्तर का रहा बेहतर प्रदर्शन, 5वीं में 99.84% और 8वीं में 99.59 प्रतिशत रहा रिजल्‍ट
5th-8th Board Result: केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। विकासखंड दुर्गूकोंदल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा पांचवी में 99.84% तथा कक्षा आठवीं में 99.59% उत्तीर्ण के साथ सातों विकासखंडों में प्रथम स्थान बनाया है। विकासखंड से कक्षा पांचवी के लिए 1229 छात्रों ने पंजीयन करवाया था जिसमें से 1227 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिनमें प्रथम श्रेणी में 1146 तथा द्वितीय श्रेणी में 81 छात्रों ने स्थान बनाया।

संबंधित खबरें

5th-8th Board Result: कक्षा पांचवी एवं आठवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह

इसी प्रकार कक्षा आठवीं में 1232 छात्रों ने पंजीयन करवाया था जिसमें 1227 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से प्रथम श्रेणी में 1111 तथा द्वितीय श्रेणी में 116 छात्रों ने स्थान बनाया। इस वर्ष कक्षा पांचवी एवं आठवी बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा आयोजित किया गया है एवं उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अन्य विकासखंड में किया गया है।
बुधवार को परीक्षा परिणाम तिहार मनाते हुए विकासखंड अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं का परीक्षा परिणाम बालक, पालक, शाला प्रबंधन समिति, सम्माननीय नागरिकगण एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बताया गया। लोकल कक्षाओं का वार्षिक आकलन संज्ञानात्मक एवं सहसंज्ञानात्मक क्षेत्रों में किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Board Exam Result 2025: मई में आएगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, जानें Date..

प्राथमिक शाला स्तर पर कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी एवं चौथी का समग्र रिपोर्ट कार्ड तथा पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर कक्षा सातवीं एवं आठवी का बहुआयामी प्रगति पत्रक वितरित किया गया है। साथ ही कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने एवं वर्ष में सर्वाधिक दिवस उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा पांचवी एवं आठवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

5th-8th Board Result: सभी विद्यार्थियों को दी गई बधाई

5th-8th Board Result: प्रा शा हेपुरकसा, प्रा शा गोयन्दा, जनपद प्राथमिक शाला आमाकड़ा में न्योता भोजन दिया गया तथा उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। शिक्षकों ने भी ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने पालकों से अनुरोध किया।
खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दूरस्थ अंचलों में कार्यरत शिक्षकों, संकुल समन्वयकों, संकुल प्राचार्यों की कर्मठता एवं निष्ठा का परिणाम है कि हमारा विकासखंड शैक्षिक क्षेत्र में नित नए उपलब्धियां अर्जित कर रहा है। सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी एवं खंड स्रोत समन्वयक लतीफ सोम, मंडल संयोजक बैजनाथ नरेटी ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, पालकों एवं क्षेत्रवासियों को बधाई दी है।

Hindi News / Kanker / 5th-8th Board Result: बोर्ड परीक्षाओं में इस जिले का रहा शानदार प्रदर्शन, 5वीं में 99.84% और 8वीं में 99.59 प्रतिशत रहा रिजल्‍ट

ट्रेंडिंग वीडियो