CG News: सांसद भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इसमें वे भानुप्रतापपुर टीआई रामेश्वर देशमुख से तल्ख लहजे में बात करते नजर आ रहे हैं। सांसद पर अफसर को भद्दी गालियां देने और दुर्व्यवहार करने के आरोप हैं। पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ ने बुधवार को इसके विरोध में भानुप्रतापपुर थाने में बैनर लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि सांसद का पूरा सम्मान है, लेकिन ऑन ड्यूटी किसी पुलिसवाले से बेवजह की बदतमीजी नहीं चलेगी।
बता दें कि बस्तर और राजनांदगांव के अलग-अलग थानों में ड्यूटी करते हुए रामेश्वर अब तक 100 नक्सल ऑपरेशन लीड कर चुके हैं। इनमें 60 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए। संघ ने दुर्व्यवहार के लिए सांसद पर एफआईआर की मांग को लेकर थाने में आवेदन सौंपा है। साथ में यह मांग भी उठाई है कि सांसद माफी मांगें, वरना आचार संहिता हटते ही वे बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के उज्जवल दीवान ने बताया, सांसद भोजराज नाग 9 फरवरी को किसी कार्यक्रम में शामिल होने भानुप्रतापपुर आए थे। शाम को भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ रोड पर जाम में फंस गए। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को मौके पर बुलाया। सांसद पर आरोप है कि उन्होंने रामेश्वर को वसूलीबाज बताते हुए अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल किया धमकाया।
इसका वीडियो भी वायरल है। सांसद ने थाने में एडिशनल एसपी और एसडीओपी के सामने भी थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई है। इस दौरान सांसद के साथ मौजूद भाजपा नेताओं पर भी सभी पुलिसकर्मियों को लाइन से खड़ा कर थप्पड़ मारने की धमकी देने के आरोप हैं।
सुरक्षा में चूक का हवाला देकर सांसद ने भी एफआईआर की मांग की
दूसरी ओर, सुरक्षा में चूक का हवाला देते हुए सांसद भोजराज नाग ने भी टीआई रामेश्वर देशमुख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ ने इस पर भी नाराजगी जताई है। उज्जवल दीवान के नेतृत्व ने पुलिस परिवार के सदस्यों ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सांसद भोजराज नाग ने खुद को वीआईपी बताते हुए 9 फरवरी की शाम पुलिस जवानों व थाना प्रभारी रामेश्वर का अपमान किया। उनके शौर्य और साहस का अपमान किया।
सांसद को पुलिसकर्मियों से मांगनी चाहिए माफी
जवान दिन-रात प्रदेश और देश में शांति की खातिर काम कर रहे हैं। टीआई रामेश्वर 100 से ज्यादा नक्सल ऑपरेशन लीड कर चुके हैं। इसमें 60 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर किया गया। उन्हें राष्ट्रपति और सरकार की ओर से वीरता पदक समेत अन्य कई अवॉर्ड से नवाजा गया। ऐसे व्यक्ति को सांसद ने अपमानित किया है। सांसद की सारी बातें वीडियो में है।
सांसद वसूली का साक्ष्य प्रस्तुत करें। नहीं तो जनता के सामने उन्हें पुलिसकर्मियों से माफी मांगनी चाहिए। थाने के अंदर सांसद का निज सहायक टेकेश्वर जैन पुलिसकर्मियों को लाइन से खड़े कर झापड़ मारने की बात कह रहा है। सांसद ने इसका भी विरोध नहीं किया। इसका हम विरोध करते हैं। सांसद को पता होना चाहिए कि कोई भी जेड सुरक्षा प्राप्त को 3 घंटे पहले आवागमन की सूचना देनी होती है।
ठेकेदार से भी गाली गलौच का आरोप
CG News: सांसद भोजराज नाग पर कुछ महीने पहले भी पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार से गाली-गलौज करने का आरोप है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। वह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है। ऐसे में सांसद पर एक बार फिर भानुप्रतापपुर टीआई से दुर्व्यवहार का आरोप है। उन पर कई अधिकारियों से भी दुर्व्यवहार करने के आरोप हैं। इसकी शिकायत राजधानी में भी की गई है।
Hindi News / Kanker / CG News: सांसद से माफी मंगवाने पुलिस परिवार सड़कों पर उतरा, बोले- नहीं चलेगी बदतमीजी