Food Poisoning: 15 लोगों को चल रहा इलाज
जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जहां सभी ने बाद सामूहिक भोज किया था। वही बुधवार को समारोह में भोजन करने वाले ज्यादातर लोगों कर पेट दर्द, दस्त होने लगी तो 9 लोगों को
जिला अस्पताल लाया गया। उसके बाद फिर कुछ लोगों की हालत खराब होती देख 5 लोगों को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जिसमें एक ग्रामीण अंतूराम की हालत गंभीर बनी हुई है।
इनका जारी है इलाज
Food Poisoning: जिला हॉस्पिटल में सविता, तुमेश्वरी मांडवी, दीपिका, पंचू, अनिल कुमार, सविता मांडवी, अन्तु कोर्राम, राजमणी, सारिका कोर्राम, हर्षिता कोर्राम, सुमति कोर्राम, पूजा कोर्राम, असमन कोर्राम, सोनई कोर्राम, असिका कोर्राम का इलाज जारी है। वहीं सिविल सर्जन ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है।
बीएमओ, डॉ. बघेल:
फूड पॉयजनिंग की शिकायत मिलने के बाद हंगवा में मेडिकल टीम जांच में जुटी हुई है। वही आने वाले तीन दिनों तक और कैंप लगाकर जांच की जाएगी।