scriptFood Poisoning: छठी के भोजन करने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप… | Food Poisoning: 15 people health deteriorated after eating Chhathi food | Patrika News
कांकेर

Food Poisoning: छठी के भोजन करने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

Food Poisoning: कोंडागांव में छठी कार्यक्रम में भोजन के बाद 15 लोग बीमार पड़ गए। ग्रामीणों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है।

कांकेरFeb 13, 2025 / 01:34 pm

Laxmi Vishwakarma

Food Poisoning: छठी के भोजन करने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप...
Food Poisoning: छठी कार्यक्रम में भोजन करने के तकरीबन 12 घंटे बाद कुछ लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम हंगवा में मंगलवार को तुलाराम कोर्राम के घर पर छठी कार्यक्रम था।

संबंधित खबरें

Food Poisoning: 15 लोगों को चल रहा इलाज

जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जहां सभी ने बाद सामूहिक भोज किया था। वही बुधवार को समारोह में भोजन करने वाले ज्यादातर लोगों कर पेट दर्द, दस्त होने लगी तो 9 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। उसके बाद फिर कुछ लोगों की हालत खराब होती देख 5 लोगों को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जिसमें एक ग्रामीण अंतूराम की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

Food poisoning: फूड प्वाइजनिंग: जंगली भाजी खाकर पूरा परिवार बीमार, किशोरी की मौत, 4 का इलाज जारी

इनका जारी है इलाज

Food Poisoning: जिला हॉस्पिटल में सविता, तुमेश्वरी मांडवी, दीपिका, पंचू, अनिल कुमार, सविता मांडवी, अन्तु कोर्राम, राजमणी, सारिका कोर्राम, हर्षिता कोर्राम, सुमति कोर्राम, पूजा कोर्राम, असमन कोर्राम, सोनई कोर्राम, असिका कोर्राम का इलाज जारी है। वहीं सिविल सर्जन ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है।
बीएमओ, डॉ. बघेल: फूड पॉयजनिंग की शिकायत मिलने के बाद हंगवा में मेडिकल टीम जांच में जुटी हुई है। वही आने वाले तीन दिनों तक और कैंप लगाकर जांच की जाएगी।

Hindi News / Kanker / Food Poisoning: छठी के भोजन करने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

ट्रेंडिंग वीडियो