scriptChhattisgarh News: बच्चों का धान बेचकर शराब पी गया शिक्षक, DEO ने किया सस्पेंड | Chhattisgarh News: Teacher suspended for reaching school drunk | Patrika News
कांकेर

Chhattisgarh News: बच्चों का धान बेचकर शराब पी गया शिक्षक, DEO ने किया सस्पेंड

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल का शिक्षक रामकुमार कोमरे को शराब के नशे में स्कूल में सोते पाया गया, जिसे अब डीईओ ने निलंबित कर दिया।

कांकेरJan 24, 2025 / 02:28 pm

Laxmi Vishwakarma

Chhattisgarh News: बच्चों का धान बेचकर शराब पी गया शिक्षक, DEO ने किया सस्पेंड
Chhattisgarh News: ग्राम पलाचुर के प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक रामकुमार को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि उक्त सहायक शिक्षक द्वारा शराब का सेवन कर स्कूल प्रांगण में ही सोने का वीडियो वायरल होने एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्गुकोंदल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण की पुष्टि होने के फलस्वरूप सहायक शिक्षक रामकुमार कोमरे के कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (23) के विपरीत पाये जाने के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा नियत किया गया है।

Chhattisgarh News: शराब पीकर स्कूल पहुंचा स्कूल

ज्ञात हो कि सहायक शिक्षक रामकुमार कोमरा हमेशा शराब के नशे में स्कूल आता था, स्कूल समय में भी शराब सेवन करने चला जाता था। अध्यापन कार्य भी नहीं कराता था, लगातार शराब पीकर आने से बच्चों के उपर विपरीत असर पड़ रहा था। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्टीकरण भेजकर चेतावनी भी दिया था, लेकिन शिक्षक रामकुमार कोमरा ने आदत नहीं सुधारी।
यह भी पढ़ें

Sharabi Teacher: मास्टरजी की अय्याशी… छेरछेरा पर्व पर बच्चों को मिला धान, शिक्षक ने बेचकर पी ली शराब

वहीं 22 जनवरी को बच्चों द्वारा छेरछेरा पर्व में जमा किया हुआ धान को 300 रुपए में बेचा और शराब पीकर स्कूल पहुंचा। शराब इतना पी लिया था, कि शिक्षक स्कूल प्रांगण में नशे में गिर गया और उठ नहीं सका। 4 घंटे तक शिक्षक स्कूल प्रांगण में बेसुध पड़ा रहा। बच्चे, रसोईया और ग्रामीणों के अलावा शिक्षक की पत्नी ने उठाने की कोशिश किया। लेकिन शिक्षक नशे की हालत में उठ नहीं सका।

शराबी शिक्षक की सस्पेंड

Chhattisgarh News: अंत में जो भी शिक्षक को देखने स्कूल आया और फोटो वीडियो खींचकर वायरल करने लगे। पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और जिला शिक्षा अधिकारी ने एसपी कोसरे की जांच प्रतिवेदन पर सस्पेंड कर दिया है। इधर शराबी शिक्षक की सस्पेंड होने पर अन्य शराबी शिक्षकों में हड़कंप है। दुर्गूकोंदल के दर्जनभर स्कूलों में शिक्षक शराब पीकर आते हैं जिसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी के पास है।

Hindi News / Kanker / Chhattisgarh News: बच्चों का धान बेचकर शराब पी गया शिक्षक, DEO ने किया सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो